बिहार में सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज के कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में घुसकर 35 से ज्यादा लड़कियों के साथ मारपीट करने के आरोप में अब तक एक महिला सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का दावा है कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सुपौल के पुलिस अधीक्षक मृत्युंजय चौधरी ने सोमवार को आईएएनएस को बताया, 'इस मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।'
उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की त्वरित सुनवाई की पहल करेगी। उल्लेखनीय है कि शनिवार को मनचलों ने स्कूल में घुसकर यहां रहने वाली लड़कियों के साथ मारपीट की थी, जिसमें 35 से ज्यादा लड़कियां घायल हो गई थी।
और पढ़ें: आपसी रंजिश में 2 बच्चों सहित 3 लोगों की हत्या
पीड़ित छात्राओं का कहना है कि छात्राएं जब परिसर में खेल रही थी उसी दौरान बाहर से मनचले अभद्र टिप्पणियां करने लगे। लड़कियों ने जब इसकी शिकायत शिक्षकों से की उसके बाद यह मनचले वहां से चले गए लेकिन उसके बाद अपने कई साथियों और गांव के लोगों के साथ लौटे और स्कूल में घुसकर मारपीट की।
और पढ़ें: गुजरात में बिहारियों पर हिंसा को लेकर राजनीति तेज, JDU ने की कार्रवाई की मांग तो कांग्रेस ने BJP पर फोड़ा ठीकरा
सभी घायल छात्राओं का इलाज सुपौल के सदर अस्पताल में चल रहा है। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि सभी घायल छात्राओं की स्थिति अब बेहतर है। कई छात्राओं को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और जो भी शेष यहां इलाजरत हैं, उन्हें सोमवार को छुट्टी दे दी जाएगी।
Source : IANS