भारत और चीन की सेनाओं के बीच पूर्वी लद्दाख में विवाद में भारत के 20 जवान शहीद हुए. इसे लेकेर शुक्रवार को शाम 5 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई और इसमें करीब 20 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल रहे. बैठक में पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी मौजूद रहे. लेकिन अब इस बैठक पर बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी से ट्वीट कर कुछ सवाल किए हैं.
शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा कि-माननीय पीएम नरेंद्र मोदी महोदय, सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं आपको सर्वदलीय पार्टी की बैठक के लिए बधाई देता हूं. इसके बाद उन्होंने लिखा कि हालांकि आश्चर्य है कि 3 बार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, विपक्ष के युवा आगामी नेता आरजेडी के तेजस्वी यादव, गतिशील प्रमुख नेता संजयअजादसीन. उन्हें शामिल क्यों नहीं किया गया? सिन्हा ने आगे कहा, मैं आपसे बार-बार अपील कर रहा हूं कि हम थके हुए और सेवानिवृत्त हो चुके कुछ चुनिंदा नौकरशाहों पर ही लंबे समय से निर्भर हैं. उन्होंने आगे कहा कि यह निश्चित रूप से उच्च समय और सही समय है कि बोर्ड में सबसे अच्छी प्रतिभा, विपक्षी नेता, पेशेवर, बुद्धिजीवियों और अर्थशास्त्रियों को लाया जाए. जैसेअरुण शौरी, यशवंतसिंह और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह.
इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि आपसे हमारे भाई और राजनेता यशवंत सिन्हा का एक covid-19, लॉकडाउन और इंडो चीन की वर्तमान स्थिति पर दिलचस्प, प्रेरक और बहुत ही जानकारी पूर्ण इंटरव्यू शेयर कर रहा हूं.
Hon'ble PM @narendramodi Sir, first & foremost let me congratulate you for the all party meeting, better late than never. Though minus the popular, 3 times CM,Delhi @ArvindKejriwal, most talked about, young upcoming leader of opposition,RJD @yadavtejashvi & dynamic, prominent
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) June 20, 2020
leader AAP@SanjayAzadSin. Wonder why they were not included? I have been appealing to you, repeatedly that we have been depending far too long only on the selective few bureaucrats including the tired & retired https://t.co/BRVB8thFnt's certainly the high time & right time to
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) June 20, 2020
bring on board the best of the talent, opposition leaders, professionals, intellectuals & economists, like most learned intellectual #ArunShourie frm Finance & MEA minister @YashwantSinha most learned #ManmohanSingh to name a few. Sharing an interesting, motivating & very
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) June 20, 2020
informative interview by our brother, statesman @YashwantSinha on #COVID19, lockdown & the current situation of #IndoChina for your kind perusal, action,reaction & information. Jai Hind!https://t.co/KeDXrdT8oA@PMOIndia@MoHFW_India@INCIndia@YashwantSinha@PawarSpeaks
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) June 20, 2020
बता दें इस सर्वदलीय बैठक के लिए सोनिया गांधी, उद्धव ठाकरे, नवीन पटनायक, के. चंद्रशेखर राव, ममता बनर्जी, शरद पवार, अखिलेश यादव, मायावती, एमके स्टालिन, एन. चंद्रबाबू नायडू, जगन मोहन रेड्डी, नीतीश कुमार, डी. राजा, सीताराम येचुरी, सुखबीर बादल, चिराग पासवान, हेमंत सोरेन को आमंत्रित किया गया था. इसके अलावा उत्तर-पूर्व की प्रमुख पार्टियों और केंद्रीय मंत्रियों को भी बुलाया गया. इसमें उन पार्टियों को आमंत्रित किया गया, जो मुख्य राष्ट्रीय राजनीतिक दल हों या जिन पार्टियों के लोकसभा में पांच सांसद हों.
Source : News Nation Bureau