मुझे पीएम बनाने में बीजू पटनायक की भूमिका महत्वपूर्ण: देवगौड़ा

देवगौड़ा ने पटनायक को भारतीय राजनीति में उदात्त व्यक्तित्व के रूप में याद किया और कहा कि केंद्र सरकार को बीजू पटनायक को राष्ट्र के लिए उनके योगदान को ध्यान में रखते हुए भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
मुझे पीएम बनाने में बीजू पटनायक की भूमिका महत्वपूर्ण: देवगौड़ा

बीजू पटनायक और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा (फाइल फोटो)

Advertisment

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने शनिवार को कहा कि उनको प्रधानमंत्री बनाने में ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, 'बीजू पटनायक ने मुझे कर्नाटक के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी।'

देवगौड़ा ने पटनायक को भारतीय राजनीति में उदात्त व्यक्तित्व के रूप में याद किया और कहा कि केंद्र सरकार को बीजू पटनायक को राष्ट्र के लिए उनके योगदान को ध्यान में रखते हुए भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि वह भारत के शिखर सम्मान के हकदार हैं। 

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, देवगौड़ा, पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने शनिवार को लेखक और अनुसंधानकर्ता सुंदर गणेशन द्वारा बीजू पटनायक पर लिखी किताब 'द टॉल मैन बीजू पटनायक' का विमोचन किया। 

मुखर्जी ने कहा कि बीजू पटनायक अपने जीवनकाल में एक महान व्यक्तित्व और एक सच्चे राष्ट्रवादी थे। 

UP: कासगंज में हिंसा के बाद धारा 144 लागू, गाड़ियां आग के हवाले, अब तक 49 गिरफ्तार

मुखर्जी ने कहा, 'बीजू पटनायक अपने जीवनकाल में एक महान व्यक्तित्व थे। वह अपने योगदान के कारण महान बने। वह सिर्फ ओडिशा के नहीं बल्कि पूरे भारत का प्रतिनिधित्व करते थे।'

उन्होंने योजना आयोग के उपाध्यक्ष रहते हुए ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री के साथ अपने संबंध को याद किया।

अडवाणी ने राष्ट्र निर्माण में बीजू पटनायक के योगदान, उपलब्ध्यिों व प्रयासों के लिए उनकी प्रशंसा की। 

येचुरी ने कहा, 'बीजू बाबू हमेशा धर्म निरपेक्ष ताकतों के साथ रहे। अगर हम आज फिर ऐसा सोचते हैं तो यह उनके लिए श्रद्धांजलि होगी।'

मेघालय-त्रिपुरा विधानसभा चुनाव: कांग्रेस-बीजेपी-सीपीएम ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

Source : IANS

Deve Gowda Pranab Mukherjee ex prime minister biju patnaik
Advertisment
Advertisment
Advertisment