Advertisment

Tremors: अरुणाचल प्रदेश के आधा घंटा बाद राजस्थान के बीकानेर में तड़के आया भूकंप

अरुणाचल प्रदेश के आए भूकंप के लगभग आधा घंटा बाद राजस्थान के बीकानेर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि भूकंप की दोनों ही घटनाओं में किसी भी तरह के जान-माल के फौरी नुकसान की कोई सूचना नहीं है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Earthquake

देश के कई हिस्सों में बीते कुछ दिनों से आ रहा है भूकंप.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

राजस्थान (Rajasthan) के बीकानेर में रविवार तड़के रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक भूकंप रविवार तड़के 2 बजकर 16 मिनट पर आया. एनसीएस ने कहा कि भूकंप की गहराई जमीन से 8 किमी नीचे थी. एनसीएस ने ट्वीट किया, 'राजस्थान के बीकानेर में रविवार तड़के भारतीय समयानुसार 2 बजकर 16 मिनट र 4.2 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप 8 किलोमीटर की गहराई पर 28.40 लैटिट्यूड औरम 68.06 लांगीट्यूड पर आया.' अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के चांगलांग में भी शनिवार-रविवार रात को रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आया. 

बीकानेर से 516 किमी दूर था भूकंप का केंद्र
बीकानेर से 516 किमी दूर रहे केंद्र के बावजूद भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. अपने-अपने घरों में सोए हुए लोग झटका महसूस करते ही घरों के बाहर निकल आए. एनसीएस के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग में शनिवार-रविवार रात एक बजकर 45 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. अरुणाचल प्रदेश के आए भूकंप के लगभग आधा घंटा बाद राजस्थान के बीकानेर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि भूकंप की दोनों ही घटनाओं में किसी भी तरह के जान-माल के फौरी नुकसान की कोई सूचना नहीं है. 

यह भी पढ़ेंः Rahul Disqualification: राहुल गांधी का समर्थन कर रो खन्ना ने छेड़ा मधुमक्खियों का छत्ता

देश के कई हिस्से बीते कई दिनों से झेल रहे हैं झटके
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के अनुसार सुबह 10:31 बजे मध्य प्रदेश में ग्वालियर के पास 4.0 तीव्रता का भूकंप आया, जबकि अंबिकापुर छत्तीसगढ़ के पास 10:28 बजे 3.9 तीव्रता का भूकंप आया. छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में लगभग छह सेकंड के लिए झटके महसूस किए गए. इसके पहले बीते मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश और छ्ततीसगढ़ में भूकंप के झटके मसूसस किए गए थे. 

HIGHLIGHTS

  • देश के कई हिस्सों में बीते कुछ दिनों में महसूस किए जा रहे हैं भूकंप के झटके
  • अरुणाचल प्रदेश के चांगलाग में आए झटकों के बाद कांपी बीकेनार की धरती
earthquake rajasthan Arunachal Pradesh राजस्थान NCS अरुणाचल प्रदेश भूकंप Bikaner Changlang Tremors Delhi NCR Jolted On Friday बीकानेर चांगलांग
Advertisment
Advertisment