Tamil Nadu Helicopter Crash: सीडीएस बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश (Tamil Nadu Helicopter Crash ) की घटना से देश में घमासान मचा हुआ है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हादसे की जानकारी दी है. जिसके बाद केंद्रीय कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई है. आपको बता दें कि आज यानी बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई है. जबकि हेलीकॉप्टर में 14 लोग सवार थे. रक्षा मामलों के साथ देश के चीफ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत भी अपनी पत्नी के साथ हेलिकॉप्टर में सवार थे. कुन्नूर कोयंबटूर और सुलूर के बीच पड़ने वाली एक जगह है.
ये भी पढ़ें - CDS बिपिन रावत के साथ क्रैश के वक्त हेलिकॉप्टर में कौन-कौन था मौजूद?
हादसे में घायल हुए लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है
जानकारी के अनुसार हादसे में घायल हुए लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. सेना जो हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, वो एमआई सीरीज का है. हादसे के तुरंत बाद इंडियन एयरफोर्स की ओर जारी एक बयान में कहा गया कि तमिलनाडु के कुन्नूर के पास सीडीएस जनरल बिपिन रावत को ले जा रहा एक IAF Mi-17V5 हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है. हालांकि अभी तक दुर्घटना के कारणों की जानकारी नहीं लग पाई है. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें - CDS बिपिन रावत को ले जा रहा सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, 9 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत देश की सभी बड़ी हस्तियों ने इस घटना पर दुख जताया है.
Source : News Nation Bureau