Advertisment

Biporjoy Cyclone: क्या है ‘बिपोर्जॉय’ तूफान? खतरे में भारत के ये राज्य

What Is Biporjoy Cyclone: भारत के कई राज्यों में इस समय चक्रवाती तूफान ‘बिपोर्जॉय’ का खतरा मंडरा रहा है. खासकर तटीय राज्यों को इस चक्रवाती तूफान का सबसे ज्यादा खतरा है. तूफान के प्रभान के कारण तटीय राज्यों में तेज हवाएं और बारिश हो सकती है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
What Is Biporjoy Cyclone

What Is Biporjoy Cyclone ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

What Is Biporjoy Cyclone: इस समय एक बहुत ही शक्तिशाली चक्रवाती तूफान भारत की तरफ तेजी के साथ बढ़ रहा है. ‘बिपोर्जॉय’नाम के इस चक्रवाती तूफान ने देश के कई राज्यों के लिए खतरा पैदा कर दिया है. खासकर तटीय राज्यों को तूफान से ज्यादा खतरा है. यही वजह है कि भारत में चक्रवाती तूफान ‘बिपोर्जॉय’को लेकर अलर्ट जारी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो समुद्री क्षेत्र में एक डीप डिप्रेशन के चक्रवाती तूफान के तौर पर ‘बिपोर्जॉय’का जन्म हुआ. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर दिशा में तेजी के साथ बढ़ रहा यह तूफान कई राज्यों के लिए गंभीर संकट खड़ा कर सकता है. 

जानें क्या है ‘बिपोर्जॉय’चक्रवाती तूफान

दरअसल, ‘बिपोर्जॉय’ एक तरह का चक्रवाती तूफान है. तूफान को ‘बिपोर्जॉय’नाम बांग्लादेश की देन है.  ‘बिपोर्जॉय’का शाब्दिक अर्थ आपदा.  एक रिपोर्ट में बताया गया कि विश्व मौसम विज्ञान संगठन के मेंबर देशों ने इस नाम को 2020 में स्वीकार किया था. ‘बिपोर्जॉय’ बंगाल की खाड़ी और उत्तरी भारतीय महासागर समेत सभी तरह के चक्रवातों को समेटता है. आपको बता दें कि चक्रवातों के नाम क्षेत्रीय नियमों के आधार पर ही निर्धारित किए जाते हैं. 

इन राज्यों में तूफान का सबसे ज्यादा प्रभाव

NDRF का कहना है कि चक्रवात बिपरजोय के कारण एहतियात के तौर पर हमने मुंबई में पहले से उपलब्ध तीन टीमों के अलावा दो टीमों को तैनात किया है. इसके अलावा हमने चार अन्य टीमों को गुजरात भेजा है क्योंकि चक्रवात बिपरजोय का वहां अधिक प्रभाव होने की उम्मीद है. साथ ही पुणे में भी हमारी टीमें तैयार हैं. IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र का कहना है कि चक्रवात बिपरजोय धीरे-धीरे 5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर की दिशा में आगे बढ़ रहा है और 14 जून के बाद इसकी दिशा बदलेगी. 15 जून की दोपहर तक 125-135 किमी/घंटा की रफ्तार से एक बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान सौराष्ट्र, कच्छ और पाकिस्तान के तट से टकराएगा. 14-15 जून को सौराष्ट्र, कच्छ में तेज बारिश होगी. 

Source : News Nation Bureau

biporjoy cyclone direction biporjoy cyclone live tracking Cyclone Biporjoy biporjoy cyclone live tracking windy What Is Biporjoy Cyclone biporjoy
Advertisment
Advertisment
Advertisment