दिल्ली में बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों के बाद केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को हेल्थ एडवाइजरी जारी की है और राज्य सरकारों से कहा है कि वो बर्ड फ्लू को बढ़ने से रोकने के लिए ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई करें ।
गौरतलब है कि दिल्ली के अलावा ग्वालियर( मध्य प्रदेश), केरल में भी वर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं जिसके बाद केंद्र सरकार को एडवाइजरी जारी करनी पड़ी। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक बर्ड फ्लू के वायरस AH5N8 इंसानों के लिए ज्यादा खतरनाक नहीं है लेकिन फिर भी सरकार इस मामले में कोई रिस्क उठाना नहीं चाहती है।
दिल्ली में बर्ड प्लू के करीब 60 से ज्यादा मामले सामने आने के बाद दिल्ली सरकार ने लोगों को अभी चिकन और अंडे कम खाने या फिर उसे 100 डिग्री से ज्यादा तापमान पर पका कर खाने की सलाह दी है।
Source : News Nation Bureau