Advertisment

18 साल से कम उम्र में देश के लिए सूली चढ़ने वाले खुदीराम बोस को कुमार विश्वास ने ऐसे किया याद

देश के लिए बिना सोच अंग्रेजों से लड़ने वाले और खुशी-खुशी मौत को गले लगाने वाले खुदीराम बोस की आज जयंती है. खुदीराम का जन्म 3 दिसंबर 1889 को पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले के बहुवैनी नामक गांव में हुआ था.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
18 साल से कम उम्र में देश के लिए सूली चढ़ने वाले खुदीराम बोस को कुमार विश्वास ने ऐसे किया याद

Khudiram Bose Birth anniversary( Photo Credit : (फाइल फोटो))

Advertisment

देश के लिए बिना सोच अंग्रेजों से लड़ने वाले और खुशी-खुशी मौत को गले लगाने वाले खुदीराम बोस की आज जयंती है.  स्वाधीनता संग्राम के नायक खुदीराम बोस की जयंती के मौके पर उन्हें याद करते हुए कवि कुमार विश्वास ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, '12 अगस्त 1908 के अखबारों ने छापा कि 'कल सुबह 6 बजे उसे फाँसी दे दी गई। वह फाँसी के फंदे तक झूमता हुआ आया। उसका चेहरा खिला हुआ था और वह मुस्कुराता हुए फाँसी पर चढ़ गया।' स्वतंत्रता संग्राम के उस निडर महानायक शहीद खुदीराम बोस जी की जन्मतिथि पर उन्हें प्रणाम.'

बता दें कि खुदीराम बोस का जन्म 3 दिसंबर 1889 को पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले के बहुवैनी नामक गांव में हुआ था. उनके पिता का नाम त्रैलोक्यनाथ बोस और माता का नाम लक्ष्मीप्रिया देवी था. उनके मन में देश की आजादी को लेकर इतना जुनून था कि उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई को छोड़कर मुक्ति आंदोलन में गए थे. इस बहादुर नौजवान को 11 अगस्त 1908 को फांसी दे दी गई थी उस समय उनकी उम्र 18 साल कुछ महीने थी.

अंग्रेज सरकार उनकी निडरता और वीरता से इस कदर आतंकित थी कि उनकी कम उम्र के बावजूद उन्हें फांसी की सजा सुनाई गई. इस फैसले के बाद क्रांतिकारी खुदीराम बोस हाथ में गीता लेकर ख़ुशी-ख़ुशी फांसी पर चढ़ गए.

ये भी पढ़ें: Birth Anniversary: जानें भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

खुदीराम की लोकप्रियता का यह आलम था कि उनको फांसी दिए जाने के बाद बंगाल के जुलाहे एक खास किस्म की धोती बुनने लगे, जिसकी किनारी पर खुदीराम लिखा होता था और बंगाल के नौजवान बड़े गर्व से वह धोती पहनकर आजादी की लड़ाई में कूद पड़े थे.

Kumar Vishwas Birth Anniversary Khudiram Bose
Advertisment
Advertisment