संसद में नहीं हुआ काम, BJD सांसद पांडा नहीं लेंगे सैलरी

संसद में हंगामें से नाराज बीजेडी के सांसद बिजयंत जय पांडा ने अपना वेतन नहीं लेने की पेशकश की है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
संसद में नहीं हुआ काम, BJD सांसद पांडा नहीं लेंगे सैलरी

बिजयंत जय पांडा (Image Source- Getty Images)

Advertisment

संसद के शीतकालीन सत्र नहीं चलने से कई वरिष्ठ सांसद मायूस हैं। बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी मुखर रूप से सदन नहीं चलने को लेकर नाराजगी जता चुके हैं वहीं कई अन्य सांसद हैं जो दबी जुबान से शीतकालीन सत्र के नहीं चलने पर नाराजगी जताई है। इस बीच उड़ीसा बीजू जनता दल (बीजेडी) के सांसद बिजयंत जय पांडा ने अपना वेतन नहीं लेने की पेशकश की है।

उड़ीसा के केंद्रापारा से सांसद पांडा ने संसद की शीतकालीन सत्र के ठप रहने के बाद अपना वेतन लौटाने की बात की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'संसद ना चलने से जो समय का नुकसान हुआ है उसके मद्देनजर मैं हमेशा की तरह अपने वेतन को लौटाने की पेशकश करता हूं।'

उन्होंने कहा, लोकसभा की कार्यवाही का जितना हिस्सा हंगामें की भेंट चढ़ता है, उसी अनुपात में वह अपने वेतन और भत्तों को लौटा देते हैं।'

16 नवंबर से शुरू होकर 16 दिसंबर तक चले संसद की शीतकालीन सत्र नोटबंदी की वजह से ज्यादातर समय बाधित रही। पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च के मुताबिक, शीतकालीन सत्र में लोकसभा में 15 प्रतिशत और राज्यसभा में 17 प्रतिशत ही काम हो सका है। मोदी सरकार के ढाई साल के कार्यकाल के दौरान संसद में सबसे कम काम हुआ।

और पढ़ें: संसद में हो रहे हंगामे से दुखी हैं लालकृष्ण आडवाणी, कहा इस्तीफ़ा देने को जी चाहता है

और पढ़ें: थिंक टैंक PRS के मुताबिक संसद के शीतकालीन सत्र में पिछले 15 सालों में सबसे कम काम हुआ

HIGHLIGHTS

  • संसद के शीतकालीन सत्र नहीं चलने से कई सांसद नाराज
  • बीजेपी सांसद बिजयंत जय पांडा ने सैलरी नहीं लेने की पेशकश की
  • शीतकालीन सत्र में मात्र 15% और राज्यसभा में 17% हुआ काम

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha Baijayant Jay Panda BJD MP
Advertisment
Advertisment
Advertisment