Advertisment

बीजेडी के प्रवक्ता पद से हटाए गए बैजयंत पांडा, पार्टी को दी थी समीक्षा की सलाह

ओडिशा में पंचायती चुनाव में मिली हार पर पार्टी की समीक्षा करने की सलाह बीजू जनता दल के केंद्रपाड़ा से सांसद बैजयंत पांडा को मंहगी पड़ गई।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
बीजेडी के प्रवक्ता पद से हटाए गए बैजयंत पांडा, पार्टी को दी थी समीक्षा की सलाह

बैजयंत पांडा (फाइल फोटो)

Advertisment

ओडिशा में पंचायती चुनाव में मिली हार पर पार्टी की समीक्षा करने की सलाह बीजू जनता दल के केंद्रपाड़ा से सांसद बैजयंत पांडा को मंहगी पड़ गई। पांडा को शुक्रवार को पार्टी के प्रवक्‍ता पद से हटा दिया गया है।

गौरतलब है कि पांडा ने उड़िया अखबार में छपे एक लेख में पंचायती चुनाव में मिली हार को लेकर पार्टी को आत्मनिरीक्षण करने की सलाह दी थी। लेख में उन्होंने लिखा, 'पार्टी को आत्मनिरीक्षण कर लेना चाहिए नहीं तो बहुत ज्यादा देर हो सकती है।'

इसे भी  पढ़ें: ओडिशा से बीजेपी ने फूंका 2019 का चुनावी बिगुल !

बता दें कि पंचायती चुनाव में बीजेडी को भारतीय जनता पार्टी के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद पांडा ने हार के लिए पार्टी की कार्यशैली को जिम्‍मेदार ठहराते हुए शीर्ष नेतृत्‍व पर सवाल खड़े किए थे। जिस पर कार्रवाई करते हुए बीजेडी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक ने पांडा को प्रवक्ता पद से हटा दिया। हालांकि पांडा पर यह कार्रवाई उनके बयान के 2 महीने बाद हुई है।

इसे भी  पढ़ें: ओडिशा में बोले अमित शाह, जब पंचायत से पार्लियामेंट तक होगी BJP तब आएगा स्वर्णिम काल

हालांकि पांडा ने पद से हटाए जाने के लिए पार्टी को धन्यवाद कहा। हटाए जाने के बाद बैजयंत पांडा ने ट्वीट कर कहा था कि इसके (हटाने) लिए धन्‍यवाद। मैं जिस क्षेत्र में काम कर रहा हूं वहां ईमानदारी से कही गई बात आसानी से स्‍वीकार नहीं होती। शुभरात्रि।

बता दें कि कोरापुट के पूर्व बीजेडी सांसद जयराम पांगी के बीजेपी में शामिल होने के लिए पांडा ने अप्रत्यक्ष तौर पर पार्टी नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराया था।

आईपीएल से जुड़ी सभी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

HIGHLIGHTS

  • बीजेडी ने केंद्रपाड़ा से सांसद बैजयंत पांडा को प्रवक्ता पद से हटाया
  • पांडा ने पंचायत चुनाव में हार के बाद दी थी पार्टी को आत्मनिरीक्षण की सलाह

Source : News Nation Bureau

Baijayant panda
Advertisment
Advertisment
Advertisment