Advertisment

अमेठी में राहुल पर बरसे शाह-योगी और ईरानी, कहा-'जमीन कब्जाना' कांग्रेस की परंपरा

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दिग्गज नेताओं ने राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में रैली कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
अमेठी में राहुल पर बरसे शाह-योगी और ईरानी, कहा-'जमीन कब्जाना' कांग्रेस की परंपरा

अमेठी रैली में राहुल गांधी पर बरसे योगी आदित्यनाथ और स्मृति ईरानी (फाइल फोटो)

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दिग्गज नेताओं ने राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में रैली कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

बीजेपी ने राहुल पर उनके संसदीय क्षेत्र को नजरअंदाज कर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधने का आरोप लगाया।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर किसानों की 'जमीन हड़पने' का आरोप लगाया, वहीं बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह ने कहा, 'मैंने कभी भी जीते हुए उम्मीदवार को अपने संसदीय क्षेत्र को इस तरह से नजरअंदाज करते हुए नहीं देखा। वहीं एक हारा हुआ उम्मीदवार इसकी देखभाल अपने बच्चे की तरह कर रहा है।'

गौरतलब है कि स्मृति ईरानी पिछले लोकसभा चुनाव में अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ी थीं लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह, स्मृति ईरानी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अमेठी में रैली की। अमेठी में बीजेपी नेताओं की यह रैली उस समय में हुई जब राहुल गांधी तीन दिनों की यात्रा पर गुजरात में हैं और लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं।

राहुल का शाह पर वार- बेटी बचाओ के बाद 'बेटा बचाओ' चल रही है योजना

तीन सालों के मोदी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए शाह ने कहा, 'गुजरात की जनता जानती है कि विकास क्या है। राहुल बाबा, आप देखिए कि आपने अमेठी के साथ क्या किया।'

बीजेपी की सरकार की राहुल गांधी की आलोचना को खारिज करते हुए शाह ने राहुल गांधी से अमेठी के विकास को लेकर सवाल पूछा।

वहीं ईरानी ने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार ने किसानों से साइकिल की फैक्ट्री बनाने के लिए जमीन ली और उन्हें रोजगार देने का वादा किया। लेकिन जल्द ही यह फैक्ट्री बंद हो गई। इसके बाद यह जमीन राजीव गांधी फाउंडेशन को दे दी गई, जो कहीं से भी व्यावसायिक कार्यों से जुड़ी हुई कंपनी नहीं है।

ईरानी ने कहा, 'जो पूरे देश में घूमकर विकास के बारे में बयान दे रहे हैं वह खुद अपने लोकसभा क्षेत्र का विकास नहीं कर पाए।'

अमेठी में बोले अमित शाह- मोदी सरकार का हिसाब मांगने की बजाय, राहुल तीन पीढ़ियों का ब्योरा दें

इस दौरान शाह और योगी आदित्यनाथ ने भी राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। राज्यसभा सांसद ने कहा, 'मैंने कभी भी जीते हुए उम्मीदवार को इस तरह से उसके चुनाव क्षेत्र को नजरअंदाज करते हुए नहीं देखा। वहीं एक हारे हुए उम्मीदवार को बच्चों की तरह अपने संसदीय क्षेत्र की देखभाल करते नहीं देखा।'

शाह ने इस दौरान राहुल गांधी के केंद्र सरकार के विकास के कार्यों पर उठाए जा रहे सवालों का भी जवाब दिया।

उन्होंने कहा, 'मैं कांग्रेस के राजकुमार से पूछना चाहता हूं। आप मोदी जी से तीन सालों का हिसाब किताब मांग रहे हैं लेकिन अमेठी आपसे तीन पीढ़ियों का हिसाब मांग रहा है।'

ईरानी के राजीव गांधी फाउंडेशन पर लगाए गए आरोपों को आगे बढ़ाते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि जमीन का अवैध अधिग्रहण गांधी परिवार की पुरानी परंपरा रही है। उन्होंने कहा, 'कहीं दामाद जमीन पर कब्जा कर रहा है, तो कहीं बेटा। लेकिन यह यूपी में लंबे समय तक नहीं चलेगा।'

राहुल गांधी का अमित शाह पर वार- बेटी बचाओ के बाद 'बेटा बचाओ' चल रही है योजना

HIGHLIGHTS

  • बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में रैली कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा
  • बीजेपी ने राहुल पर उनके संसदीय क्षेत्र को नजरअंदाज कर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधने का आरोप लगाया

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi BJP rahul gandhi smriti irani BJP Rally Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath Amethi Rally BJP Rally Amethi Farmers land Amit Shjah
Advertisment
Advertisment
Advertisment