कांग्रेस ने ‘राजीव गांधी फाउंडेशन’ को चीन से पैसे मिलने के भाजपा के आरोप पर पलटवार करते हुए बृहस्पतिवार को दावा किया कि यह लद्दाख में चीन के कब्जे के मामले से ध्यान भटकाने का प्रयास है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह आरोप भी लगाया कि चीन को जवाब देने के बजाय सरकार विपक्ष पर हमला करने में व्यस्त है. उन्होंने वीडियो लिंक के माध्यम से संवाददाताओं से कहा कि जब चीन दुस्साहस कर भारत की सीमा पर कब्जा कर रहा है, ऐसे में सरकार आंखें मूंदे केवल और केवल विपक्ष पर हमले में व्यस्त है.
कांग्रेस ने कहा कि सत्तापक्ष को 1962, 1967, 2005-06, 2013 में जीने के बजाय देश की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए. सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि चीनी हमले का जवाब देने के बजाय हमारी सेना के मनोबल को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है और हर मामले को भटकाने का प्रयास किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि भटकाइए मत, असत्य मत बोलिए, झूठ मत बोलिए. वाद-विवाद में देश की सुरक्षा को मत उलझाइए. देश की सुरक्षा वाद-विवाद या आरोप, प्रत्यारोप का विषय हो ही नहीं सकती. अगर ऐसा कोई कर रहा है, तो वो राष्ट्र धर्म के खिलाफ खड़ा है.
गौरतलब है कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि 2005-06 में राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन से तीन लाख अमेरिकी डॉलर की राशि मिली थी. पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि इतनी मोटी रकम किस बात के लिए राजीव गांधी फाउंडेशन को मिली थी? इस फाउंडेशन की अध्यक्ष कांग्रेस नेता सोनिया गांधी हैं तथा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इसके सदस्य हैं.
Source : Bhasha