झारखंड के पाकुड़ जिले में मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश पर कथित रूप से भारतीय जनता युवा मोर्चा के समर्थकों ने जय श्री राम के नारे लगाते हुए हमला कर दिया और उनके साथ मारपीट की। घायल अग्निवेश को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने 20 हमलावरों को हिरासत में लिया है।
पुलिस ने कहा कि भगवाधारी स्वामी अग्निवेश (78) लिटपाड़ा में 195वें दमिन महोत्सव में शामिल होने के लिए जैसे ही होटल से बाहर आए, उन पर हमला किया गया।
विचलित नजर आ रहे अग्निवेश ने बताया, 'मैं हर प्रकार की हिंसा के खिलाफ हूं। मेरी पहचान शांतिप्रिय व्यक्ति के रूप में है। मुझे नहीं पता कि मुझ पर हमला क्यों हुआ।'
जिस समय अग्निवेश पर हमला हुआ, उन्हें तीर-कमानधारी आदिवासियों ने घेरे में लिया हुआ था।
अग्निवेश यह पूछते रहे कि वे क्या चाहते हैं, इसके बावजूद हमलावरों ने उन पर हमला बोला। अग्निवेश जमीन पर गिर गए लेकिन हमलावार उन्हें पीटते रहे। उनके साथियों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की।
स्वामी ने बताया, 'उन लोगों ने घूंसा मारा, लातें मारीं और मुझे जमीन पर घसीटा। गालियां दीं।'
पीटीआई से बातचीत में स्वामी अग्निवेश ने बताया, 'जैसे ही मैं कार्यक्रम से बाहर आया बीजेपी युवा मोर्चा और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने बिना किसी उकसावे के मेरे ऊपर हमला कर दिया। उनका आरोप है कि मैं हिंदुओं के खिलाफ बोलता हूं।'
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे लगता था कि झारखंड एक शांतिप्रिय राज्य है लेकिन इस घटना का बाद मेरा नजरिया बदल गया।
स्वामी अग्निवेश ने कहा, मुझे बताया गया कि बीजेपी युवा मोर्चा और एबीवीपी के कार्यकर्ता प्रदर्शन करना चाहते हैं। मैंने उनसे कहा कि प्रदर्शन की कोई जरूरत नहीं है वे लोग मिलने आ सकते हैं।'
अग्निवेश ने कहा, 'मेरे द्वारा बातचीत का प्रस्ताव भेजने के बावजूद भी कोई मुझसे बात करने नहीं आया। मैं अपने जनजातीय मित्रों के साथ सम्मेलन में जा रहा था, जब उन्होंने मुझ पर बिना किसी चेतावनी के हमला कर दिया।'
इसके साथ ही स्वामी अग्निवेश ने कहा, 'मैंने लगातार एसपी और डीएम को कॉल किया लेकिन वो नहीं आए, इतना ही नहीं मौके पर कोई पुलिसकर्मी भी नहीं था।'
स्वामी अग्निवेश ने आगे कहा, मैं चाहता हूं कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी पहचान की जाए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।'
उन्होंने इस हमले की तुलना पिछले एक साल में देश के कई राज्यों में हो रहीं भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या (मॉब लिंचिंग) से की।
और पढ़ें : गोरक्षा के नाम पर हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख़्त, जारी किया यह दिशा निर्देश
वहीं, झारखंड बीजेपी प्रवक्ता पी शहदेव का कहना है, 'अग्निवेश पर हमला करने वाले बीजेपी कार्यकर्ता नहीं हैं। हम इसकी निंदा करते हैं, लेकिन उनका ट्रैक रिकॉर्ड ऐसा है कि इस तरह की प्रतिक्रिया आश्चर्यजनक नहीं हो सकती’।
वहीं, इस घटना पर पाकुड़ एसपी शैलेंद्र प्रसाद बर्णवाल का कहना है कि उनके पास स्वामी अग्निवेश के कार्यक्रम से संबंधित कोई जानकारी पहले से नहीं थी।'
वहीं, झारखंड के सीएम रघुवर दास ने इस घटना के जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस अधिकारी अशोक कुमार का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
और पढ़ें : मुस्लिमों की पार्टी विवाद पर राहुल ने दी सफाई, कहा - 'मैं कांग्रेस हूं और सबको गले लगाता हूं'
Source : News Nation Bureau