प्रवासी मजदूरों के हालात के लिए BJP-कांग्रेस बराबर जिम्मेदार : मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रवासी मजदूरों की दुर्दशा के लिए बीजेपी की केंद्र सरकार और कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. यहां मायावती ने बीजेपी पर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी के साथ चुनाव लड़ने की खबरों पर भी विराम लगाया. मायावती ने कहा कि मजदूरों के मुद्दों पर दोनों ही पार्टियां घिनौनी राजनीति कर रही है. वह रविवार को मीडिया को संबोधित कर रही थीं.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
BSP Chief Mayawati

मायावती।( Photo Credit : फाइल फोटो।)

Advertisment

बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रवासी मजदूरों की दुर्दशा के लिए बीजेपी की केंद्र सरकार और कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. यहां मायावती ने बीजेपी पर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी के साथ चुनाव लड़ने की खबरों पर भी विराम लगाया. मायावती ने कहा कि मजदूरों के मुद्दों पर दोनों ही पार्टियां घिनौनी राजनीति कर रही है. वह रविवार को मीडिया को संबोधित कर रही थीं.

यह भी पढ़ें- टीबी, हैजा से होने वाली मौतें लॉकडाउन के दौरान जान बचाने के प्रयासों को बेअसर कर देंगी

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार व कांग्रेस ने मजदूरों की लगातार अनदेखी की है. जिसकी वजह से उन्हें रोजगार के लिए अलग-अलग शहरों में जाना पड़ रहा है और अब मजदूर भूखे-प्यासे सैकड़ों किलोमीटर चलने के मजबूर हैं.

यह भी पढ़ें- भारत को घेरने चला चीन हांगकांग में फंसा, सैकड़ों प्रदर्शनकारी सड़कों पर 

उन्होंने कहा कि मजदूरों के साथ जानवरों जैसा व्यवहार किया जा रहा है. अभी तक जहां मजदूर काम करते थे उनसे काम ज्यादा लिया जाता था और वेतन कम दिया जाता था. उन्होंने कहा कि बसपा ने हमेशा ही मजदूरों की भलाई के लिए काम किया है. हम उन्हें बेरोजगारी भत्ता नहीं बल्कि रोजगार देते थे.

बीजेपी के साथ बसपा नहीं लड़ेगी चुनाव

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि कांग्रेस अपनी कमजोरियों को छुपाने के लिए यहां तक कहने लगी है कि बीएसपी बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली है. इसमें कोई भी सच्चाई नहीं है. हमारी पार्टी बीजेपी-कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ने वाली.

Source : News Nation Bureau

mayawati BSP BSP Supremo Mayawati migrant workers
Advertisment
Advertisment
Advertisment