देविंदर सिंह के बहाने बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने, अधीर रंजन ने कहा- मैं अपने बयान पर कायम

अधीर रंजन चौधरी ने अपने ट्वीट में कहा- क्या देवेंद्र सिंह मूल रूप से देवेंद्र खान है. इस बारे में RSS के ट्रोल रेजिमेंट को साफ-साफ और स्पष्ट शब्दों में जवाब देना चाहिए.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
देविंदर सिंह के बहाने बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने, अधीर रंजन ने कहा- मैं अपने बयान पर कायम

DSP के बहाने बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने, अधीर रंजन का विवादित बयान( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस के डीएसपी देविंदर सिंह के बहाने बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं. कांग्रेस ने एक दिन पहले प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी पर निशाना साधा था तो अधीर रंजन चौधरी ने भी ट्वीट कर पुलवामा आतंकी हमले को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा था. अधीर रंजन चौधरी ने अपने ट्वीट में कहा- क्या देवेंद्र सिंह मूल रूप से देवेंद्र खान है. इस बारे में RSS के ट्रोल रेजिमेंट को साफ-साफ और स्पष्ट शब्दों में जवाब देना चाहिए. मजहब, रंग और कर्म को किनारे रखते हुए देश के ऐसे दुश्मनों की एकसुर में आलोचना होनी चाहिए. बीजेपी के पलटवार के बाद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, मैं अपने बयान पर कायम हूं.

यह भी पढ़ें : जीता-जागता सेक्स मशीन है ये कछुआ, 100 साल की उम्र में बन चुका है 800 बच्चों का पिता

संबित पात्रा बोले, कांग्रेस का कहना है कि भारत हिंदू पाकिस्तान बन जाएगा. इसी कांग्रेस के एक नेता ने कहा था कि मोदी जी हिंदू जिन्ना हैं. हर बात पर हिंदुओं पर हमला करना कहीं न कहीं हिंदुओं को आतंकवादी साबित करना है. बाटला हाउस एनकाउंटर को लेकर जामिया में शशि थरूर ने भाषण दिया था, वहां लिखा था कि ये एनकाउंटर फेक था.

बीजेपी प्रवक्‍ता ने यह भी कहा, टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ राहुल गांधी खड़े होते हैं. अधीर रंजन चौधरी और सुरजेवाला ने पुलवामा हमले को फिर से जीवित करने की कोशिश की है. मैं सोनिया और राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि आतंकवादी हमला किसने किया था? मैं कांग्रेस पार्टी को चैलेंज करता हूं कि वो आए और देश को बताएं कि हिंदुस्तान की आर्मी पर विश्वास नहीं है.

यह भी पढ़ें : जल्द खुल सकता है कालिंदी कुंज-नोएडा रोड, हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस पर छोड़ा फैसला

इससे पहले, कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, सवाल धर्म और जाति का नहीं है. सवाल ये है कि देवेन्द्र सिंह कौन है. क्या देवेन्द्र सिंह अकेले काम कर रहा था या वो सिर्फ एक मोहरा है. जब पुलवामा हमला हुआ हमारे जवान शहीद हो गए, RDX कैसे आया, कहां से आया, ये सवाल हमने कई बार पूछा. देवेन्द्र सिंह के तार कहां से जुड़े हैं. पूरी कहानी ही संशय पैदा करती है. इसकी जांच होनी चाहिए. पूरे मामले की अच्छे से जांच होनी चाहिए. रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा- क्या वो हिज्बुल आतंकियों को निकालने की कोशिश कर रहा था या वह सिर्फ एक मोहरा है और असली खिलाड़ी कहीं और छुपे हैं. ये बड़ी साजिश है?

कांग्रेस के बयान के बाद बीजेपी की ओर से पलटवार करते हुए प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने कहा, कांग्रेस पार्टी ने आज जिस तरह का व्यवहार दिखाया है, उससे पाकिस्तान खुश हो रहा होगा. कांग्रेस ने एक बार फिर धर्म को आतंकवाद से जोड़ा है. भगवा आतंक और हिंदू आतंकवाद की शर्तों को गढ़ा है. सोनिया गांधी के कहने पर पार्टी ने 'भगवा आतंक' शब्द गढ़ा था.

यह भी पढ़ें : सेना प्रमुख मनोज मुकुंद ने बताया फौज में आखिर क्यों है अफसरों की कमी, पढ़ें पूरी जानकारी

संबित पात्रा बोले, एक डीएसपी आतंकी गतिविधि में शामिल होने के कारण गिरफ्तार हुआ है. इस पूरे प्रकरण के बाद कांग्रेस ने वहीं किया है, जिसमें कांग्रेस निपुण है, सक्षम है, और वह है भारत पर हमला और पाकिस्तान को बचाने की साजिश. इस पूरी प्रक्रिया में कांग्रेस के अधीर रंजन ने आव देखा न ताव और मिनटों के अंदर धर्म ढूंढ लिया. आतंकवाद पर धर्म की राजनीति करना कांग्रेस की संस्कृति है.

संबित पात्रा ने कहा, कांग्रेस ने मोदी जी को हिन्दू जिन्ना कहा था. हिंदू जिन्ना, हिंदू आतंकवाद जैसे शब्दों का प्रयोग करना कहीं न कहीं हिंदुओं को आतंकी सिद्ध करना है. राहुल गांधी ने भी कहा था कि हमें सिमी या इस्लामिक आतंकवाद से डर नहीं है, हमें हिंदुओं से डर है.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस क्‍यों पाकिस्‍तान को क्‍लीन चिट देने पर तुली है? बीजेपी का बड़ा हमला

संबित पात्रा न यह भी कहा, पुलवामा हमलों के बारे में कोई संदेह है तो मैं कांग्रेस नेतृत्व को कैमरे पर आने की चुनौती देता हूं. अगर उन्हें हमारी सेना या हमारी खुफिया एजेंसियों पर कोई संदेह है और पुलवामा हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ न होने को लेकर उन्‍हें कोई जानकारी है तो कांग्रेस को आगे आना चाहिए.

संबित पात्रा बोले, कांग्रेस का कहना है कि भारत हिंदू पाकिस्तान बन जाएगा. इसी कांग्रेस के एक नेता ने कहा था कि मोदी जी हिंदू जिन्ना हैं. हर बात पर हिंदुओं पर हमला करना कहीं न कहीं हिंदुओं को आतंकवादी साबित करना है. बाटला हाउस एनकाउंटर को लेकर जामिया में शशि थरूर ने भाषण दिया था, वहां लिखा था कि ये एनकाउंटर फेक था.

यह भी पढ़ें : मैच के दौरान नस्‍लीय टिप्‍पणी करने वाला पकड़ा गया, दो साल का लगा बैन

बीजेपी प्रवक्‍ता ने यह भी कहा, टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ राहुल गांधी खड़े होते हैं. अधीर रंजन चौधरी और सुरजेवाला ने पुलवामा हमले को फिर से जीवित करने की कोशिश की है. मैं सोनिया और राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि आतंकवादी हमला किसने किया था? मैं कांग्रेस पार्टी को चैलेंज करता हूं कि वो आए और देश को बताएं कि हिंदुस्तान की आर्मी पर विश्वास नहीं है.

Source : News Nation Bureau

BJP congress pakistan Jammu and Kashmir Pulwama Attack Davinder Singh Afjal Guru
Advertisment
Advertisment
Advertisment