भाजपा ने उत्तर प्रदेश और कर्नाटक विधान परिषद उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने विधान परिषद उपचुनाव के लिए उत्तर प्रदेश से धर्मेंद्र सिंह सैंथवार और निर्मला पासवान को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, दक्षिण भारत के राज्य कर्नाटक से बाबूराव चिंचानसूरू को उम्मीदवार बनाया गया है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने उत्तर प्रदेश एवं कर्नाटक के उम्मीदवारों की सूची जारी की.
11 को होगी वोटिंग, तीनों सीटों पर भाजपा की जीत पक्की
दरअसल, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के सदस्य अहमद हसन के निधन और भाजपा के ठाकुर जयवीर सिंह के इस्तीफे की वजह से विधान परिषद की दो सीटें खाली हो गई थी. वहीं, कर्नाटक में सीएम इब्राहिम के इस्तीफा देने की वजह से एक सीट खाली हो गई थी. चुनाव आयोग ने 18 जुलाई को इन तीनों सीटों पर उपचुनाव करवाने की घोषणा की थी. आयोग की घोषणा के मुताबिक, इन तीनों सीटों पर 25 जुलाई से निर्वाचन प्रक्रिया शुरू हो गई है और 11 अगस्त को इन सीटों के लिए मतदान होना है. उत्तर प्रदेश विधान सभा और कर्नाटक विधान सभा के आंकड़ों के आधार पर देखा जाए तो इन तीनों ही सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों का जीतना तय माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र के राज्यपाल के बयान पर गरमाई सियासत, सीएम शिंदे ने दिया ये बड़ा बयान
राजभर को लगा झटका, बेटे को नहीं मिला टिकट
उत्तर प्रदेश की बात करें तो, अखिलेश यादव और ओम प्रकाश राजभर की तनातनी को देखते हुए यह कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा इनमें से एक सीट पर राजभर के बेटे को चुनाव लड़ा सकती है, लेकिन पार्टी ने इस उपचुनाव के लिए अपने कैडर के नेता पर ही दांव लगाना उचित समझा. आपको बता दें कि गोरखपुर से ताल्लुक रखने वाले धर्मेंद्र सिंह सैंथवार का राजनीतिक सफर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से शुरू हुआ था और वो पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष जैसा अहम दायित्व भी संभाल चुके हैं. वहीं, कौशांबी से ताल्लुक रखने वाली निर्मला पासवान पार्टी की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हैं और उन्हे अनुसूचित जाति का बड़ा नेता माना जाता है.
Source : News Nation Bureau