भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उत्तर प्रदेश में एमएलसी पद के लिए अपने 5 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। बीजेपी की इस लिस्ट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और मोहसिन रजा शामिल हैं।
इस समय यूपी सरकार में ये पांच मंत्री ऐसे हैं जो फिलहाल न तो विधायक हैं और न ही एमएलसी। नियमों के अनुसार छह महीने के अंदर इन्हें किसी भी सदन से चुनकर आना होता है।
यही कारण है कि बीजेपी अपने इन पांच मंत्रियों को विधान परिषद के जरिए सदन में लाने की कोशिश की है। इन मंत्रियों के छह महीने 19 सितंबर को पूरे हो रहे हैं।
बता दें कि यूपी सरकार में योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री हैं वहीं, दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य उप-मुख्यंत्री हैं। मोहसीन रजा राज्य में अल्पसंख्यक मंत्री हैं तो स्वतंत्र देव सिंह परिवहन मंत्री हैं।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau