Advertisment

MLC का चुनाव लड़ेंगे योगी आदित्यनाथ, मोहसीन रजा की कुर्सी भी रहेगी बरकरार

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उत्तर प्रदेश में एमएलसी पद के लिए अपने 5 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
MLC का चुनाव लड़ेंगे योगी आदित्यनाथ, मोहसीन रजा की कुर्सी भी रहेगी बरकरार

योगी आदित्यनाथ और दिनेश शर्मा (फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उत्तर प्रदेश में एमएलसी पद के लिए अपने 5 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। बीजेपी की इस लिस्ट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और मोहसिन रजा शामिल हैं।

Advertisment

इस समय यूपी सरकार में ये पांच मंत्री ऐसे हैं जो फिलहाल न तो विधायक हैं और न ही एमएलसी। नियमों के अनुसार छह महीने के अंदर इन्हें किसी भी सदन से चुनकर आना होता है।

यही कारण है कि बीजेपी अपने इन पांच मंत्रियों को विधान परिषद के जरिए सदन में लाने की कोशिश की है। इन मंत्रियों के छह महीने 19 सितंबर को पूरे हो रहे हैं।

बता दें कि यूपी सरकार में योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री हैं वहीं, दिनेश शर्मा और  केशव प्रसाद मौर्य उप-मुख्यंत्री हैं। मोहसीन रजा राज्य में अल्पसंख्यक मंत्री हैं तो स्वतंत्र देव सिंह परिवहन मंत्री हैं।

Advertisment

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Swatantradev Singh Mohsin Raza Yogi Adityanath dinesh-sharma UP BJP Keshav Maurya
Advertisment
Advertisment