हिमाचल चुनाव 2017ः प्रेम कुमार धूमल होंगे बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार

भारतीय जनता पार्टी (बजेपी) ने घोषणा की है कि हिमाचल प्रदेश चुनाव में अगर पार्टी जीतती है तो प्रेम कुमार धूमल को फिर से मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
हिमाचल चुनाव 2017ः प्रेम कुमार धूमल होंगे बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार

पीएम मोदी और प्रेम कुमार धूमल (फोटो- फेसबुक)

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी (बजेपी) ने घोषणा की है कि हिमाचल प्रदेश चुनाव में अगर पार्टी जीतती है तो प्रेम कुमार धूमल को फिर से मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने 18 अक्टूबर को 68 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल सुजानपुर और बीजेपी राज्य प्रमुख सतपाल सिंह ऊना से चुनाव लड़ रहे हैं।

धूमल की वर्तमान विधानसभा सीट हमीरपुर से इस बार विधायक नरेंद्र ठाकुर चुनाव लड़ेंगे। इस सूची में बीजेपी ने नाहन से राजीव बिंदल और जुब्बल-कोटखाई से नरेंद्र बरागटा समेत कई पूर्व मंत्रियों को शामिल किया है।

धूमल की वर्तमान विधानसभा सीट हमीरपुर से इस बार विधायक नरेंद्र ठाकुर चुनाव लड़ेंगे। इस सूची में बीजेपी ने नाहन से राजीव बिंदल और जुब्बल-कोटखाई से नरेंद्र बरागटा समेत कई पूर्व मंत्रियों को शामिल किया है।

इसे भी पढ़ेंः बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, कांग्रेस के बागी अनिल शर्मा को टिकट

तीन दिन पहले ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व मंत्री अनिल शर्मा मंडी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। इस चुनाव में बीजेपी ने चार सीटों पर महिला उम्मीदवार उतारा है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Himachal election 2017
Advertisment
Advertisment
Advertisment