विपक्षी गठबंधन पर बीजेपी का हमला, संबित पात्रा ने I.N.D.I.A को बताया मजबूरी का गठबंधन

BJP Attacks Opposition Alliance: मुंबई में आज से विपक्षी पार्टियों के 'इंडिया' गठबंधन की तीसरी बैठक शुरू हो रही है. इसी बीच बीजेपी ने विपक्षी गठबंधन पर बड़ा हमला किया है. बीजेपी नेता ने विपक्षी गठबंधन को मजबूरी का गठबंधन करार दिया.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Sambit patra

Sambit Patra ( Photo Credit : ANI)

Advertisment

BJP Attacks Opposition Alliance: विपक्षी पार्टियों के गठबंधन 'इंडिया' की मुंबई में आज से तीसरी बैठक शुरू हो गई है. इसी बीच बीजेपी विपक्षी गठबंधन पर बड़ा हमला करते हुए उसे मजबूरी का गठबंधन करार दिया. बीजेपी नेता संबित पात्रा ने दिल्ली स्थिर पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि, ये एक स्वार्थी गठबंधन है. जिनका एजेंडा भ्रष्टाचार से अधिकतम लाभ उठा है. बीजेपी नेता ने मुंबई में हो रही बैठक को 'म्यूजिकल चेयर' के समान बताया.

ये भी पढ़ें: Weather Update Today: देश के इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, दिल्ली-NCR का कैसा रहेगा मौसम?

मजबूती नहीं मजबूरी का गठबंधन है 'इंडिया': संबित पात्रा

उन्होंने कहा कि, "गठबंधन सहयोगियों के बीच म्यूजिकल चेयर का खेल चल रहा है. इस तरह का गठबंधन पहले भी बना था लेकिन चुनाव आते-आते वे आपस में लड़ने लगे." संबित पात्रा ने कहा कि, ये मजबूती नहीं मजबूरी का गठबंधन है. यह सभी नेता पीएम की कुर्सी को डांसिग चेयर बनाना चाहते हैं. यह गठबंधन स्‍वार्थियों से भरा हुआ है.

ये भी पढ़ें: Gautam Adani Luxurious Lifestyle: 400 करोड़ का बंगला.. कई महंगी कारें.. जानिए कैसी है गौतम अडानी की लग्जरी लाइफस्टाइल

चंद्रयान से की एनडीए गठबंधन की तुलना

संबित पात्रा ने एनडीए गठबंधन की तुलना चंद्रयान से करते हुए कहा कि, वे सफलतापूर्वक उतरेंगे जबकि 'इंडिया' गठबंधन उड़ान भरने में भी विफल रहेगा. उन्होंने कहा कि, "हम चंद्रयान हैं और हमारा रोवर पहले से ही विकास पर काम कर रहा है जबकि कांग्रेस पार्टी की मिसाइल उड़ान नहीं भरेगी क्योंकि इसमें ईंधन नहीं है. कांग्रेस ने अपनी मिसाइल लॉन्च करने के लिए हर संभव प्रयास किया है, लेकिन वे असफल रहे हैं. इस देश के लोग अच्छी तरह से जानते हैं किसका वाहन उतरेगा और किसकी मिसाइल लॉन्च भी नहीं होगी.''

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir Election: जल्द होंगे जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव! जानें सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने क्या कहा

गौरतलब है कि जैसे-जैसे अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे लड़ाई तेज होती जा रही है, 26 सदस्यीय विपक्षी गुट- 'इंडिया' गुरुवार को मुंबई में अपनी तीसरी बैठक कर रहा है. इससे पहले विपक्षी गठबंधन की दूसरी बैठक बेंगलुरु में और पहली बैठक पटना में हुई थी. मुंबई में चल रही बैठक में बेंगलुरू में हुई बैठक के मुद्दों को आगे बढ़ाया जाएगा. साथ ही बीजेपी को किसी भी तरह से लोकसभा चुनावों में मात देने की है.

HIGHLIGHTS

  • विपक्षी गठबंधन पर बीजेपी का हमला
  • संबित पात्रा ने बताया मजबूरी का गठबंधन
  • स्वार्थियों से भरा है ये गठबंधन- संबित पात्रा

Source : News Nation Bureau

INDIA Alliance india-news INDIA alliance Mumbai meeting india mumbai meeting Mumbai meeting BJP Attack on Congress Opposition Leaders
Advertisment
Advertisment
Advertisment