Advertisment

बीजेपी का राहुल गांधी पर निशाना, कहा-अर्थव्यवस्था नहीं कांग्रेस वेंटीलेटर पर है

मोदी सरकार पर बढ़ती बेरोजगारी और आर्थिक नीतियों के चलते हो रहे लगतार विपक्ष के हमले के बाद बीजेपी नेता जी.वी.एल. नरसिंह राव ने शक्रवार को राहुल गांधी और उनकी पार्टी पर हमला करते हुए कहा की कांग्रेस पार्टी वेंटीलेटर पर है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
बीजेपी का राहुल गांधी पर निशाना, कहा-अर्थव्यवस्था नहीं कांग्रेस वेंटीलेटर पर है

बीजेपी का राहुल पर निशाना, कहा-अर्थव्यवस्था नहीं कांग्रेस वेंटीलेटर पर

Advertisment

मोदी सरकार पर बढ़ती बेरोजगारी और आर्थिक नीतियों के चलते हो रहे लगतार विपक्ष के हमले के बाद बीजेपी नेता जी.वी.एल. नरसिंह राव ने शक्रवार को राहुल गांधी और उनकी पार्टी पर हमला करते हुए कहा की कांग्रेस पार्टी वेंटीलेटर पर है।

नरसिंह राव ने कहा, ' कांग्रेस और राहुल गाँधी ये उम्मीद करते हैं कि अर्थव्यवस्था पर उनके आरोप लगाने से जनता उनके साथ कड़ी होगी और उन्हें वोट करेगी क्यूंकि उनकी पार्टी वेंटीलेटर पर है।'

राव ने कहा,' अर्थव्यवस्था प्रधानमंत्री मोदी के हाथों में सुरक्षित है, कई क्षेत्रों में क्रन्तिकारी बदलाव आ रहे हैं जो कांग्रेस पार्टी को इस क़दर उकसा रहे हैं कि उनके उपाध्यक्ष राहुल गांधी किसी सी ग्रेड कॉमेडियन कि तरह बर्ताव कर रहे हैं।'

इससे पहले बीजेपी नेता सी के बोस ने कहा था कि अब कांग्रेस नेताओं को बड़ा हो जाना चाहिए, वो छोटे बच्चे कि तरह व्यवहार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: राहुल ने कहा-मोदी सरकार निगरानी के लिए कर रही आधार का इस्तेमाल

बोस ने कहा,' कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को अब बड़ा हो जाना चाहिए, वो काफी समय से एक राजनीतिक जीवन में हैं लेकिन लगता है कि समय के साथ-साथ उनकी समझदारी और भी कम होती जा रहे है। अर्थव्यवस्था को लेकर समस्याएं हमें कांग्रेस की पूर्व सरकारों से विरासत में मिली है। देश को पहली बार कोई ऐसी सरकार मिली है जो इतने बोल्ड डिसीजन्स लेने का डैम रखती है।

गौरतलब है कि गुरूवार को राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था भारत में लगातार बढ़ती बेरोजगारी का मुख्य कारण है 'एमएमडी- मोदी मेड डिजास्टर'।

इसे भी पढेंः राहुल का हमला, मोदी सरकार की GST 'कर आतंक की सुनामी', स्थिति और खराब होगी

Source : News Nation Bureau

BJP GVL Narsimha Rao Congress on ventilator
Advertisment
Advertisment