प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी नैशनल प्रेसिडेंट अमित शाह और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। बैठक में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की दूसरी सूची को लेकर विस्तार से विचार विमर्श किया गया।
इसके अलावा पार्टी ने मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए कई उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी। मणिपुर में 4 मार्च और 8 मार्च को चुनाव होने है। दोनों सूची को शुक्रवार को जारी किए जाने की संभावना है। बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए 149 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में विधानसभा के चुनाव होने हैं।
और पढ़ें: 'महागठबंधन' पर लगा सीटों का ग्रहण, समाजवादी पार्टी-कांग्रेस का गठबंधन तय, आरएलडी से बातचीत के रास्ते बंद
सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय चुनाव समिति अभी भी कई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर नहीं लगा पाई है। गुरुवारो को पार्टी के केंद्रीय समिति की बैठक दो घंटे से ज्यादा चली। उत्तर प्रदेश में बीजेपी पिछले 15 सालों से सत्ता से बाहर है।
और पढ़े: शिवपाल ने कहा वह लड़ेंगे चुनाव, मुलायम ने अखिलेश को सौंपे लिस्ट में नहीं की थी सिफारिश
HIGHLIGHTS
- बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म, उम्मीदवारों की दूसरी सूची पर लगी मुहर
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के नैशनल प्रेसिडेंट की अध्यक्षता में हुई चुनाव समिति की बैठक
Source : News State Buraeu