उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव में बीजेपी की जीत भारी बहुमत से हुई है। अब कुछ ही वक्त बचा हुआ है जब उत्तर प्रदेश के सीएम का नाम घोषित होने वाला है। सीएम के नाम की घोषणा 18 मार्च को विधायक दल की घोषणा हो जाने के बाद कर दी जाएगी।
आपको बता दे शपथ ग्रहण समारोह रविवार 19 मार्च को लखनऊ के स्मृति उपवन में शाम को 5 बजे होगा। इस बात पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने भी मुहर लगा दी है। स्मृति उपवन का निर्माण उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने 2007 में करवाया था। अभी तक यहां किसी भी मुख्यमंत्री ने शपथ नहीं ली है।
सुरक्षा और इंतजाम के लिहाज से पुलिस-प्रशासन के अफसर स्मृति उपवन को बेहतर बता रहे हैं। गुरुवार को स्मृति उपवन में छानबीन के बाद अफसरों ने बताया कि समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी के शामिल होने पर बड़े स्टेज की जरूरत पड़ सकती है।
ऐसे में दो स्टेज भी बनाए जा सकते हैं। एक स्टेज पर शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिस पर सीएम के अलावा शपथ लेने वाले विधायक भी मौजूद होंगे। दूसरा स्टेज पीएम मोदी समेत करीब 30 वीवीआईपी के लिए बनेगा।
इसे भी पढ़े: कौन बनेगा मुख्यमंत्री: अगर राजनाथ सिंह नहीं तो बीजेपी से क्या ये संभालेंगे यूपी की कमान
Source : News Nation Bureau