राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद के पलटवार के बाद बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) नीतीश कुमार के बचाव में उतर आई है। बीजेपी ने कहा कि लालू यादव अपने खिलाफ लगे आरोपों पर सफाई देने की बजाए ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।
पटना में आज लालू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'पलटू' बताया।
बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा है कि वह अगले तीन दिन में लालू यादव को एक्सपोज कर देंगे। उन्होंने कहा कि वह लालू के बालू माफियाओं से संबंधों को भी उजागर कर देंगे।
सुशील मोदी इससे पहले मिट्टी घोटाला मामले में विजिलेंस की जांच का आदेश दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले में पिछले 48 घंटों में 100 से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है।
मोदी ने कहा कि वह जल्द ही उन सबूतों के साथ सामने आएंगे, जिससे यह बात साबित हो जाएगी कि रेत माफिया आरजेडी को पैसा देने के साथ लालू प्रसाद की पारिवारिक संपत्तियों में निवेश करता रहा है।
उप-मुख्यमंत्री ने कहा, 'रेत माफिया राजनीतिक दलों की फंडिंग करते हैं। रेत माफिया आरजेडी की फंडिंग के मुख्य स्त्रोत हैं। मैं जल्ह दी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रेत माफिया से लालू यादव के जुड़ाव का खुलासा करुंगा।'
वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा यह लालू यादव की रानजीति का क्सासिकल उदाहरण है। प्रसाद ने कहा, 'अगर कोई उनसे जुड़े सवालों को पूछता है तो वह दूसरों पर हमला करना शुरू कर देते हैं।'
उन्होंने कहा कि लालू ने 2010 में चुनाव लड़ा और उन्हें महज 22 सीटें मिलीं। हालांकि मैं इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। बीजेपी प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा लालू के पास उन सवालों का कोई जवाब नहीं है, जो उनसे पूछा जा रहा है।
कोहली ने कहा, 'वह सब कुछ अपने बेटे, बेटियों और परिवार के सदस्यों से ध्यान हटाने की कोशिश कर रहे हैं। यह सभी लोग भ्रष्टाचार और बेनामी संपत्ति के मामले में सवालों के घेरे में हैं।'
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार, बीजेपी या फिर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बारे में कुछ भी कहने से उनके पर लगे सवाल खत्म नहीं हो जाएंगे। उन्होंने कहा, 'बेनामी संपत्ति और भ्रष्टाचार के मामले में लगे आरोपों के मामले में कुछ भी बदलने नहीं जा रहा है।'
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लालू ने कहा, 'हमने नीतीश कुमार को समर्थन दिया लेकिन जब लोगों ने मेरे बेटे तेजस्वी के काम के बारे में बात करना शुरू कर दिया तो उनके भीतर असुरक्षा की भावना आ गई और उन्होंने उसकी बलि ले ली।'
लालू ने नीतीश पर शुरू से ही बीजेपी के लिए काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'नीतीश ने कहा कि 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोई हरा नहीं सकता। यह बताता है कि वह महागठबंधन की शुरुआत के समय से ही बीजेपी के साथ थे।'
नीतीश द्वारा खुद को 'कद्दावर नेता' कहे जाने पर पलटवार करते हुए लालू ने कहा, 'अगर ये इतने ही कद्दावर नेता हैं, तब 2014 के लोकसभा चुनाव में दो पर ही क्यों सिमट गए थे, हम तो चार सीट पर चुनाव जीते। कुछ सीटों पर कुछ ही वोटों से हारे।'
आरजेडी प्रमुख ने कहा, 'सच तो यह है कि नीतीश कुमार का कोई जनाधार ही नहीं है। बिना गठबंधन इनका काम ही नहीं चलता है। गठबंधन करना और कुछ दिन बाद धोखा दे देना, यही इनका रिकार्ड रहा है।'
नीतीश कुमार बोले- '2019 में भी मोदी ही बनेंगे पीएम, उन्हें हराने की क्षमता किसी में नहीं'
नीतीश को 'चादर ओढ़कर घी पीने वाला नेता' बताते हुए लालू ने कहा कि नीतीश कितने बड़े सिद्धांतवादी, आदर्शवादी और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस वाले हैं, यह सबको पता चल गया है।
नीतीश द्वारा सोमवार को खुद को 'मास बेस' का नेता बताए जाने पर लालू ने कहा, 'अगर ऐसा ही है, तो वह पटना में आयोजित कुर्मी सम्मेलन में भाग लेने क्यों गए थे।' आरजेडी प्रमुख ने दावा किया कि आज तक उन्होंने कभी भी यादव सम्मेलन का न तो आयोजन किया है और न ही ऐसे आयोजनों में शामिल हुए हैं।
26 जुलाई को नीतीश कुमार ने करीब दो साल पुराने महागठबंधन से अलग होते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
लालू का पलटवार, नीतीश को बताया भारतीय राजनीति का 'पलटूराम'
HIGHLIGHTS
- नीतीश कुमार पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के पलटवार के बाद बीजेपीउनके बचाव में उतर आई है।
- बीजेपी ने कहा कि लालू अपने खिलाफ लगे आरोपों ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं
- पटना में आज लालू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'पलटू' बताया
Source : News Nation Bureau