भोपाल जेल से भागे सिमी के 8 आतंकियों के एनकाउंटर में मारे जाने को लेकर मध्य प्रदेश पुलिस और केंद्र सरकार सवालों के घेरे में है। विपक्ष मामले की जांच कराने को लेकर सरकार पर दवाब बना रही है। इस पूरे मुद्दे पर बीजेपी की तरफ से मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया है।
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीकान्त शर्मा ने एमपी पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा, 'रविवार की रात को हेड कांस्टेबल को मारकर आतंकी जेल से भागे, उन सभी आतंकियों को मारने के लिए हम सभी जवानों को धन्यवाद करते है। ये सभी आतंकी राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल थे।'
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए श्रीकान्त शर्मा ने कहा, 'कांग्रेस इस एनकाउंटर पर हमदर्दी जता रही है। कांग्रेस ने बाटला हाउस एनकाउंटर पर भी सवाल खड़े किये थे। वो सिर्फ वोट बैंक की राजनीति कर रहे है। कांग्रेस मुसलामानों का इस्तेमाल सिर्फ वोट के लिए कर रही है। एनकाउंटर पर सवाल उठा कर कोंग्रेस के उपाध्यक्ष फोर्सेज का मनोबल गिराने का काम करते हैं।'
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि, 'बीजेपी राहुल गांधी से पूछना चाहती है कि 12 लाख करोड़ के घोटाले पर आप नहीं बोलते लेकिन आप आतंकियों पर राजनीति करने का काम करते हैं। आपकी सरकार के गृह मंत्री कहते हैं कि अफजल गुरु को न्याय नहीं मिला। जेएनयू में आप देश द्रोहियों के साथ खड़े रहते हैं। हम कांग्रेस को बताना चाहते आतंवाद पर राजनीति ठीक नहीं।'
कांग्रेस ने इससे पहले आतकियों के एनकाउंटर पर सवाल उटाया था।
Source : News Nation Bureau