Advertisment

गुजरात में जो हुआ, उसे याद रखें, BJP पार्षद ने वारिस पठान के भड़काऊ बयान का दिया जवाब

वारिस पठान की ‘15 करोड़ मुस्लिम 100 करोड़ पर भारी पड़ेंगे’ वाली टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र के भाजपा विधान पार्षद गिरिश व्यास ने कहा कि गुजरात में जो कुछ हुआ उसे उन्हें नहीं भूलना चाहिए.

author-image
Sunil Mishra
New Update
गुजरात में जो हुआ, उसे याद रखें, BJP पार्षद ने वारिस पठान के भड़काऊ बयान का दिया जवाब

गुजरात में जो हुआ, उसे याद रखें: भाजपा पार्षद का पठान को जवाब( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM-एआईएमआईएम) के नेता वारिस पठान की ‘15 करोड़ मुस्लिम 100 करोड़ पर भारी पड़ेंगे’ वाली टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र के भाजपा विधान पार्षद गिरिश व्यास ने कहा कि गुजरात (Gujarat) में जो कुछ हुआ उसे उन्हें नहीं भूलना चाहिए. व्यास विधान पार्षद होने के साथ-साथ भाजपा के प्रवक्ता भी हैं. उन्होंने मुस्लिम समुदाय से पठान जैसे लोगों का बहिष्कार करने और ‘उन्हें सबक सिखाने’ की अपील की है.

यह भी पढ़ें : भारत के साथ बातचीत से पहले आतंकियों पर कार्रवाई करे पाकिस्‍तान, अमेरिका की दोटूक

BJP हर युवा वारिस पठान को उसी की भाषा में दे सकता है जवाब

व्यास ने एक न्‍यूज चैनल के साथ शुक्रवार को बात करते हुए कहा, ‘ इस देश के युवा, देभभक्त और भाजपा का प्रत्येक युवा वारिस पठान को उसी भाषा में जवाब दे सकता है जैसा उन्होंने इस्तेमाल किया है.’’ उन्होंने कहा, ‘हम बहुत सहिष्णु और धैर्यवान हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम इससे निपट नहीं सकते हैं. क्या गुजरात के कालुपुर में जो हुआ था, वह याद है. अगर उसे याद रखें...तो मेरा विश्वास है कि मुस्लिम आज उठने की कोशिश का साहस नहीं करेंगे.’ व्यास गुजरात में गोधरा के बाद वाले 2002 के दंगे का हवाला दे रहे थे . इस दंगे में 1,000 से ज्यादा लोग मारे गए थे जिनमें से ज्यादातर अल्पसंख्यक समुदाय से थे.

हमने चूड़ियां नहीं पहनी हैं : व्‍यास

उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को पठान के खिलाफ राजद्रोह की कार्रवाई करनी चाहिए और भारत सरकार को उसे पाकिस्तान भेज देना चाहिए.’ नागपुर के रहनेवाले व्यास ने पठान को इस शहर आने की चुनौती दी. उन्होंने कहा, ‘हम आपके लिए सही व्यवस्था करेंगे कि क्या आप यह समझते हैं कि हमने चूड़ियां पहन रखी हैं? हम आप से निपटने के लिए तैयार हैं, लेकिन हम यह चाहते हैं कि समाज में आपसी भाईचारा बना रहे.’

यह भी पढ़ें : राहत सामग्री लेकर चीन के वुहान जाने वाला है भारत का ग्‍लोबमास्‍टर पर चीन नहीं दे रहा मंजूरी

उत्तरी कर्नाटक में 16 फरवरी को कलबुर्गी में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ एक रैली को संबोधित करते हुए पठान ने कहा था, ‘‘ हमें साथ आना होगा. हमें आजादी लेनी होगी. जो चीजें मांगकर नहीं मिलती हैं, उनसे जबरन लेना होगा, याद रखें...भले ही हम 15 करोड़ हैं लेकिन 100 करोड़ पर भारी हैं.’

Source : Bhasha

Muslims AIMIM hindu Waris Pathan Girish Vyas Provocative Remark Gujarat Riot
Advertisment
Advertisment
Advertisment