BJP का पलटवार: केंद्र को दोष देना गलत, दिल्ली सरकार से जवाब का चार दिनों से इंतजार

दिल्ली के सीएम केजरीवाल के उस आरोप पर भाजपा ने पलटवार किया है, जिसमें केंद्र सरकार पर दिल्ली का बजट रोकने का आरोप लगाया है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
anurag thakur

anurag thakur( Photo Credit : social media )

Advertisment

दिल्ली के सीएम केजरीवाल के उस आरोप पर भाजपा ने पलटवार किया है, जिसमें केंद्र सरकार पर दिल्ली का बजट रोकने का आरोप लगाया है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि गृह मंत्रालय की ओर से दिल्ली सरकार की फाइल में अपनी आपत्तियां दर्ज करा दी हैं. इन पर उनकी ओर से अब तक कोई जवाब नहीं मिला है. ऐसे में केंद्र सरकार को दोष देना बिल्कुल गलत है. बजट सत्र में भाग लेने संसद पहुंचे केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि दिल्ली के उप राज्‍यपाल विनय सक्‍सेना ने दिल्ली बजट 2023-24 को कुछ अवलोकन के साथ मंजूरी देकर सीएम को भेज दी थी.

दिल्ली सरकार ने राष्ट्रपति की मंजूरी को लेकर फाइल गृह मंत्रालय को भेजी है. गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार को अपनी आपत्ति से अवगत भी कराया है. 17 मार्च से जवाब का इंतजार हो रहा है. 

ये भी पढ़ें:  BJP ने राहुल गांधी की तुलना मीर जाफर से की, कहा-माफी मांगनी ही होगी

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के अनुसार, 4 दिन बीत जाने के बाद दिल्ली सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं मिला. यह मामला दिल्ली सरकार की ओर से लंबित है. इसके लिए केंद्र सरकार को  दोष देना सही नहीं है.

वहीं, अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर हमला बोला है. राहुल गांधी का विदेशी धरती से भारत पर प्रहार करना, नीचा दिखाना. राहुल गांधी ने महिला की बात करी मगर उन्होंने कोई जानकारी दी है. जब दिल्ली पुलिस उनके घर जानकारी लेने के लिए पहुंची तो उनके हाथ-पैर फूल गए. क्या तब वे झूठ बोल रहे थे या अब सच को छिपा रहे हैं. गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने बजट में देरी को लेकर भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी को खत लिखा है. उन्होंने लिखा की बजट सत्र में बाधा न डाली जाए. 

newsnation BJP newsnationtv delhi Delhi government दिल्ली सरकार bjp counter attack
Advertisment
Advertisment
Advertisment