आजम खान के खिलाफ फिर संसद में उठी आवाज, ओवैसी ने एमजे अकबर को लेकर BJP को घेरा

लोकसभा में समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान के बीजेपी सांसद रमा देवी पर टिप्पणी को लेकर फिर हंगामा हुआ. बीजेपी ने आजम खान को निलंबित करने की मांग उठाई है. बीजेपी के साथ ही बाकी अन्य पार्टीयां भी आजम के खिलाफ उनके साथ खड़े नजर आ रहे हैं.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
आजम खान के खिलाफ फिर संसद में उठी आवाज, ओवैसी ने एमजे अकबर को लेकर BJP को घेरा
Advertisment

लोकसभा में समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान के बीजेपी सांसद रमा देवी पर टिप्पणी को लेकर फिर हंगामा हुआ. बीजेपी ने आजम खान को निलंबित करने की मांग उठाई है. बीजेपी के साथ ही बाकी अन्य पार्टीयां भी आजम के खिलाफ उनके साथ खड़े नजर आ रहे हैं. कांग्रेस ने भी आजम के बयान पर कहा कि महिलाओं के अपमान का विरोध करते हैं. इस बीच AIMIM नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने स्पीकर से आजम खान पर फैसला लेने की बात कही है. साथ ही उन्होंने बीजेपी से पूछा है कि एमजे अकबर की जांच रिपोर्ट कहां है.

ये भी पढ़ें: अब सपा नेता आजम खान पर बरसीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कह दी बड़ी बात

ओवैसी ने कहा कि हर सदस्य की इज्जत का ख्याल रखा जाना चाहिए. आप यकीनन फैसला लीजिए और तमाम ख्वातीनों ने इस पर अपनी बात रखी है, मैं उनके साथ हूं. लेकिन आपके ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स ने एमजे अकबर पर क्या किया.

AIMIM नेता ने कहा, 'मैं सदन के सदस्यों की बात से सहमत हूं. मैं सभी के जज्बातों का अहतराम करता हूं, इज्जत करता हूं. सदन की बेहतरी के लिए यह जरूरी है कि इसे नियम के मुताबिक चलाया जाना चाहिए, जिसमें सभी की इज्जत बरकरार रहे.'

ओवैसी ने स्पीकर से कहा, 'मेरी आपसे गुजारिश है कि आप जरूर इस मसले पर फैसला लीजिए. यहां मौजूद सभी सांसद आपके साथ हैं और मैं उनके साथ हूं. लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि आपके सत्ताधारी पार्टी के एमजे अकबर से संबंधित मामले में ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की एक कमेटी बनाई थी. उसकी रिपोर्ट कहां गई?'

बता दें कि लोकसभा में गुरुवार को समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान के भाजपा सांसद रमा देवी पर टिप्पणी को लेकर हंगामा हुआ था. रमा देवी तीन तलाक विधेयक पर चर्चा के दौरान सदन की अध्यक्षता कर रही थीं, मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक 2019 पर चर्चा में भाग लेते हुए आजम खान ने सदन की अध्यक्षता कर रहीं रमा देवी पर टिप्पणी की, जिसका सत्ता पक्ष ने विरोध किया. सत्ता पक्ष ने रामपुर के सांसद से माफी मांगे जाने की मांग की.

और पढ़ें: आजम खान नहीं करते महिलाओं का सम्मान, उन्हें लोकसभा में रहने का कोई अधिकार नहीं- रमा देवी

टिप्पणी पर आपत्ति जाहिर करते हुए बिहार के शिवहर की सांसद रमा देवी ने कहा कि यह बोलने का तरीका नहीं और टिप्पणी को कार्यवाही से हटाने का आदेश दिया. इसके जवाब में आजम खान ने कहा, 'आप बहुत आदरणीय है, आप मेरी बहन की तरह हैं.'

BJP loksabha asaduddin-owaisi Azam Khan MJ Akbar rama devi
Advertisment
Advertisment
Advertisment