Advertisment

भारतीय जनता पार्टी को 2017-18 में अज्ञात स्रोतों से मिले 553 करोड़ रुपये: एडीआर

केंद्र की सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 2017-18 में अज्ञात स्रोतों से 553 करोड़ रुपये की रकम अर्जित की, जोकि पांच अन्य राष्ट्रीय राजनीतिक दलों द्वारा घोषित कुल अर्जित रकम का चार गुना है.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
भारतीय जनता पार्टी को 2017-18 में अज्ञात स्रोतों से मिले 553 करोड़ रुपये: एडीआर

BJP को 2017-18 में अज्ञात स्रोतों से मिले 553 करोड़ रुपये: एडीआर

केंद्र की सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 2017-18 में अज्ञात स्रोतों से 553 करोड़ रुपये की रकम अर्जित की, जोकि पांच अन्य राष्ट्रीय राजनीतिक दलों द्वारा घोषित कुल अर्जित रकम का चार गुना है. यह खुलासा चुनाव पर निगरानी रखने वाली संस्था, एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) द्वारा बुधवार को जारी एक रपट से हुआ है. एडीआर की रपट के अनुसार, राष्ट्रीय स्तर के राजनीतिक दलों ने आलोच्य वर्ष में अज्ञात स्रोतों से कुल 689.44 करोड़ रुपये की रकम अर्जित करने की घोषणा की है, जिसमें BJP द्वारा अर्जित रकम 553.38 करोड़ रुपये है.

Advertisment

अज्ञात स्रोतों से प्राप्त इस आय का खुलासा आयकर रिटर्न में किया गया है, जिसमें 20,000 रुपये से कम राशि के दान के स्रोत का खुलासा नहीं किया गया है. 

इन अज्ञात स्रोतों में चुनावी बांड, कूपन की बिक्री, राहत कोष, विविध आय, ऐच्छिक योगदान के जरिए मिले चंदे और सम्मेलन/मोर्चा से प्राप्त योगदान शामिल हैं. इस तरह के स्वेच्छिक दानदाताओं के ब्योरे सार्वजनिक नहीं किए गए हैं. 

रपट में एडीआर ने कहा है, "वर्तमान में राजनीतिक दलों को 20,000 रुपये से कम की रकम दान करने वालों के नाम का खुलासा करने की जरूरत नहीं है. चुनावी बांड के माध्यम से भी दान देने वालों के नाम का भी खुलासा करने की आवश्यकता नहीं है. इस प्रकार, 50 फीसदी से अधिक निधि का पता नहीं चल सकता है, क्योंकि यह रकम अज्ञात स्रोतों से मिली है. राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को जून 2013 में केंद्रीय सूचना आयोग द्वारा सूचना का अधिकार कानून के दायरे में लाया गया, फिर भी उन्होंने फैसले का अनुपालन नहीं किया है."

Advertisment

रपट के अनुसार, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) को छोड़कर बाकी छह राष्ट्रीय राजनीतिक दलों की कुल आय 2017-18 में 1,293.05 करोड़ रुपये थी.

अज्ञात दानदाताओं से उन्हें 467.13 करोड़ रुपये की रकम मिली, जोकि उनकी कुल आय का 36 फीसदी है. इन दलों को ज्ञात स्रोतों (परिसंपत्तियों की बिक्री, सदस्यता शुल्क, बैंक से प्राप्त ब्याज, प्रकाशित सामग्री की बिक्री, पार्टी का चंदा) से 136.48 करोड़ रुपये प्राप्त हुए, जोकि उनकी कुल आय का 11 फीसदी है.

राजनीतिक दलों को अज्ञात स्रोतों (आयकर रिटर्न में दर्ज आय जिसका स्रोत मालूम नहीं) से 689.44 करोड़ रुपये प्राप्त हुए, जोकि उनकी कुल आय का 53 फीसदी है. इस आय में 215 करोड़ रुपये यानी 31 फीसदी हिस्सा चुनावी बांड से प्राप्त हुआ है. 

Advertisment

BJP को, 2017-18 में बाकी राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को 20,000 रुपये से अधिक के चंदे से प्राप्त रकम का 93 फीसदी हिस्सा प्राप्त हुआ है. 

पिछले 14 सालों में राष्ट्रीय राजनीतिक दलों ने अज्ञात स्रोतों से कुल 8,721.14 करोड़ रुपये अर्जित किए हैं. 

और पढ़ें- जेटली बीमार इसलिए पीयूष गोयल पेश करेंगे बजट, मिला वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार

Advertisment

वर्तमान में सात राष्ट्रीय राजनीतिक दलों में BJP, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी (बसपा), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(राकांपा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), CPM और अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस शामिल हैं.

Source : IANS

Political Donation Loksabha Elections 2019 बीजेपी congress राजनीतिक चंदा BJP कांग्रेस एडीआर ADR वर्ल्ड कप 2019
Advertisment
Advertisment