ओडिशा में सुरक्षित नहीं हैं महिलाएं, बीजेपी महासचिव अरुण सिंह बोले

ओडिशा के दौरे पर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने शुक्रवार को राज्य में बीजू जनता दल (बीजद) सरकार पर निशाना साधा.

author-image
nitu pandey
New Update
ओडिशा में सुरक्षित नहीं हैं महिलाएं, बीजेपी महासचिव अरुण सिंह बोले

बीजेपी महासचिव अरुण सिंह( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

ओडिशा के दौरे पर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने शुक्रवार को राज्य में बीजू जनता दल (बीजद) सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नवीन पटनायक सरकार में कानून-व्यवस्था बद से बदतर हो चुकी है. महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़े हैं. हत्या और दुष्कर्म के बढ़े आंकड़े इसकी पुष्टि करते हैं. पीड़ितों की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है. सरकार पूरी तरह से आंख बंद किए बैठी है.

अरुण सिंह का इशारा बीती जुलाई में राज्य सरकार की ओर से जारी अपराध के आंकड़ों की तरफ था, जिससे पता चलता है कि राज्य में पिछले दस वर्षों में दुष्कर्म की 17,528 और हत्या की 13,246 घटनाएं हुईं. विपक्ष के हंगामे पर ओडिशा के गृह मंत्री डीएस मिश्रा ने ये आंकड़े जुलाई में विधानसभा को उपलब्ध कराए थे. तब से भाजपा राज्य में कानून-व्यवस्था बदहाल होने का लगातार मुद्दा उठा रही है.

इसे भी पढ़ें:असदुद्दीन ओवैसी ने अयोध्या पर फिर दिया विवादास्पद बयान, कहा-मुझे मेरी मस्जिद वापस दो

अरुण सिंह ने भुवनेश्वर भाजपा कार्यालय में संगठन चुनाव की समीक्षा भी की. प्रदेश पदाधिकारियों और जिलों के चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक कर खास निर्देश दिए. पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर जनता के मुद्दों पर नवीन पटनायक सरकार को घेरने का निर्देश दिया.

बैठक के बाद सिंह ने राफेल मुद्दे की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि राफेल पर राहुल गांधी के झूठ की सुप्रीम कोर्ट में पोल खुल गई. सर्वोच्च न्यायालय ने राफेल पर दायर पुनर्विचार याचिकाओं को खारिज करते हुए एक बार फिर से केंद्र की ईमानदार मोदी सरकार को क्लीन चिट दी. सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सत्य की जीत हुई है. अब कांग्रेस और राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए.

और पढ़ें:पहला एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम 2020 तक मिलेगा भारत को, अमेरिकी दबाव को नकार किया भुगतान

उन्होंने बताया कि भाजपा शनिवार से देशव्यापी प्रदर्शन करेगी. हर जिले में पार्टी कार्यकर्ता कांग्रेस और राहुल गांधी से राफेल पर गलतबयानी के लिए माफी मांगने की मांग करेंगे.

BJP odisha Arun Singh
Advertisment
Advertisment
Advertisment