डेटा लीक के मामले में कांग्रेस पर उल्टा पड़ा दांव, BJP ने कांग्रेस के एप पर लगाया डेटा चोरी का आऱोप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एप पर डेटा लीक का आरोप लगाने के बाद अब कांग्रेस खुद ही अपने जाल में फंसती नजर आ रही है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
डेटा लीक के मामले में कांग्रेस पर उल्टा पड़ा दांव, BJP ने कांग्रेस के एप पर लगाया डेटा चोरी का आऱोप

कांग्रेस के प्रेसिडेंट राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एप पर डेटा लीक का आरोप लगाने के बाद अब कांग्रेस खुद ही अपने जाल में फंसती नजर आ रही है।

राहुल गांधी के ट्वीट के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अब कांग्रेस पर पलटवार किया है। बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस अपने एप की मदद से लोगों के डेटा को लीक कर रही है।

बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी की ही तर्ज पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'हाय, मेरा नाम राहुल गांधी है। मैं देश की सबसे पुरानी पार्टी का प्रेसिडेंट हूं। जब आप हमारे आधिकारिक एप पर साइन अप करते हैं तो मैं आपके सभी डेटा को अपने सिंगापुर में बैठे दोस्तों को दे देता हूं।'

एक अन्ट ट्वीट में बीजेपी ने कांग्रेस पर लोगों के डेटा को 'माओवादी, पत्थरबाजों, भारत के टुकड़े गैंग, चीनी दूतावास और विश्व में 'मशहूर' कैंब्रिज एनालिटिका' के साथ साझा करने का आरोप लगाया है।

एक अन्ट ट्वीट में बीजेपी ने कांग्रेस पर लोगों के डेटा को 'माओवादी, पत्थरबाजों, भारत के टुकड़े गैंग, चीनी दूतावास और विश्व में 'मशहूर' कैंब्रिज एनालिटिका' के साथ साझा करने का आरोप लगाया है।

गौरतलब है कि रविवार को राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा था, 'हाय, मेरा नाम नरेंद्र मोदी है। मैं भारत का प्रधानमंत्री हूं। जब आप मेरे ऑफिशियल एप पर साइन अप करते हैं तो मैं आपका सारा डेटा अमेरिकी कंपनियों में मौजूद अपने दोस्त को दे देता हूं।'

इसके साथ ही उन्होंने पिछली बार की ही तरह डेटा लीक को लेकर मीडिया पर भी निशाना साधा।

राहुल ने ट्वीट कर कहा, 'मुख्यधारा की मीडिया, आपका धन्यवाद। आप इस अहम स्टोरी को दबाकर शानदार काम कर रहे हैं।'

कांग्रेस सोशल मीडिया पर इस एप को डिलीट किए जाने की मुहिम भी चला रही है।  राहुल के इन आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस को तकनीक के मामले में मूर्ख करार दिया था।

और पढ़ें: राहुल ने पीएम मोदी के NaMo एप पर लगाया डेटा चोरी का आरोप, BJP ने कहा-जीरो है कांग्रेस की टेक्नोलॉजी ज्ञान

HIGHLIGHTS

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एप पर डेटा लीक का आरोप लगाने के बाद अब कांग्रेस खुद ही अपने जाल में फंसती नजर आ रही है
  • राहुल गांधी के ट्वीट के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अब उन पर पलटवार किया है
  • बीजेपी ने कहा कि राहुल गांधी का एप भारतीयों का डेटा सिंगापुर में लीक कर रही है

Source : News Nation Bureau

BJP namo app BJP IT cell Rahul Gandhi App
Advertisment
Advertisment
Advertisment