BJP ने Video के जरिए CAA पर स्पष्ट की तस्वीर, मुसलमानों को इसलिए नहीं किया शामिल

पिछले दिनों भारत में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के चलते देश भर में विरोध प्रदर्शन किए गए, उनमें से कई प्रदर्शन हिंसक भी हो उठे. CAA पर इसी कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए बीजेपी ने एक एनीमेटेड वीडियो जारी किया है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
BJP ने Video के जरिए CAA पर स्पष्ट की तस्वीर, मुसलमानों को इसलिए नहीं किया शामिल

नागरिकता कानून पर वीडियो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

जहां एक तरफ देश में नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act-CAA) और एनआरसी (NRC) के चलते विरोध प्रदर्शन (CAA Protest) चल रहे है. विपक्ष लगातार केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर हमलावर रही है. इसी के साथ पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banergee) ने तो यहां तक कह दिया कि वो अपने राज्य में तो इन कानूनों को लागू नहीं होने देंगी. वही हैदराबाद के सांसद अससुद्दीन ओवैसी ने भी कई बार बीजेपी को घेरा है.
जबकि मोदी सरकार ने विपक्ष पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है जिस पर कई बार राहुल गांधी समेत कई बड़े नेता एनडीए सरकार को निशाने पर लिया है. इसके पहले कांग्रेस ने विरोध जताने के लिए अपने 135वें स्थापना दिवस के दिन 'संविधान बचाओ भारत बचाओ' रैली निकाली है.

पिछले दिनों भारत में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के चलते देश भर में विरोध प्रदर्शन किए गए, उनमें से कई प्रदर्शन हिंसक भी हो उठे. 

यह भी पढ़ें: Mann Ki Baat: घरेलू उत्पाद खरीदने सहित पीएम मोदी ने कहीं ये 10 बड़ी बातें

CAA पर इसी कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए बीजेपी ने एक एनीमेटेड वीडियो जारी किया है. जिसमें एक मुसलमान व्यक्ति बताता है कि वो केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन में जा रहा है. जब उससे पूछा जाता है कि कैसा धरना प्रदर्शन तो वो उत्तर देता है कि केंद्र सरकार उनके खिलाफ जो कानून ला रही है उससे मुसलमानों को भारत छोड़कर जाना पड़ेगा.
इस बात पर सामने वाला व्यक्ति कहता है कि आप (मुसलमान) भी कहां लोगों के बहकावे में आ गए. इसके बाद मुसलमान कैरेक्टर से पूछा जाता है कि क्या आप जानते भी है कि सीएए है क्या? इस पर वो जवाब देता है कि ये एक ऐसा कानून है जिसमें सभी धर्म के नागरिक भारत में रह सकते हैं सिर्फ मुसलमानों को छोड़कर.
इस पर सामने वाला हिदू व्यक्ति कहता है कि ये तो सिर्फ अफवाहे हैं और वो साफ करता है कि इस कानून से भारत के किसी भी नागरिक की नागरिकता नहीं छीनी जाएगी, ये तो नागरिकता देने का कानून है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की खैर नहीं, थल सेना के लिए मोदी सरकार ला रही घातक अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर

इसके बाद वीडियो में साफ किया जाता है कि आखिर नागरिकता कानून है क्या. Vidoe में बताया जाता है कि बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आकर भारत में बसे शरणार्थियों को केंद्र सरकार ने नागरिकता देने का फैसला लिया है जिसमें हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई धर्म के लोग शामिल हैं, ये वो लोग हैं जो इन देशों में लंबे समय से धार्मिक प्रताड़ना झेल रहे थे. इस वीडियो में आगे बताया जाता है कि सरकार ने ये भी स्पष्ट किया है कि 31 दिसंबर 2014 तक जो शरणार्थी भारत में आ चुके हैं, उन्हें ही भारत की नागरिकता मिलेगी.
इसके बाद मुसलमान कैरेक्ट सबसे महत्वपूर्ण सवाल करता है कि इस कानून में फिर मुसलमान क्यों नहीं है तो उसे जवाब मिलता है कि जिन देशों के शरणार्थियों को नागरिकता दी जा रही है वो इस्लामिक देश है इसलिए वहां उन्हें अपना धर्म पालन करने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

HIGHLIGHTS

  • जहां एक तरफ देश में नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act-CAA) और एनआरसी (NRC) के चलते विरोध प्रदर्शन (CAA Protest) चल रहे है. 
  • विपक्ष लगातार केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर हमलावर रही है. 
  • इसी के साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तो यहां तक कह दिया कि वो अपने राज्य में तो इन कानूनों को लागू नहीं होने देंगी. 

Source : News Nation Bureau

BJP congress caa CAA Protest caa in india BJP Video
Advertisment
Advertisment
Advertisment