त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने आरोप लगाया है कि बीजेपी अलगाववादी तत्वों से हाथ मिला रही है और राज्य के लोगों को धार्मिक और कबीलाई आधार पर बांटने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि अगले साल होने वाले चुनावों में बीजेपी और अलगाववादी लेफ्ट सरकार को हराने का षड्यंत्र रच रहे हैं।
उन्होंने कहा, 'बीजेपी और अलगाववादी ताकतें जैसे आईपीटीएफ त्रिपुरा में लेफ्ट फ्रंट की सरकार को हराने के लिये षड्यंत्र रच रहे हैं। ये राज्य के लोगों को कबीलाई और धार्मिक आधार पर बांचना चाहते हैं। वो ट्राइबल और नॉन ट्राइबल के आधार पर लोगों को बांटना चाहते हैं।'
उन्होंने कहा, 'लेफ्ट सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि ये रही कि उसने राज्य के लोगों के बीच एकता बनाए रखी।'
और पढ़े: राज्यसभा सीट के लिए विश्वास के समर्थकों ने पार्टी ऑफिस में किया हंगामा
माणिक सरकार की ये प्रतिक्रिया आईटीपीएफ की इस माग पर आई है जब उसने अलग ट्राइबल राज्य की मांग की। साथ ही उसने कहा है कि इस संबंध में बीजेपी से भी चर्चा चल रही है।
राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा, 'त्रिपुरा के लोग पिछले कई दशकों से सद्भाव से रहते आ रहे हैं। वे (बीजेपी) ऐसे ही नहीं बांट सकती है। सीपीआईएम और लेफ्ट ऐसा होने नहीं देगी।'
और पढ़े: मुंबईः लोअर परेल इलाके में भीषण आग, 15 की झुलसकर हुई मौत
Source : News Nation Bureau