मध्य प्रदेश में बोले पीएम मोदी, कांग्रेस को सजा देने का आ गया वक्त, पढ़िए उनके भाषण की 10 बड़ी बातें

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भोपाल के जम्बूरी मैदान में कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन किया जिसमें लाखों लोगों के आने का दावा किया गया.

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश में बोले पीएम मोदी, कांग्रेस को सजा देने का आ गया वक्त, पढ़िए उनके भाषण की 10 बड़ी बातें
Advertisment

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भोपाल के जम्बूरी मैदान में कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन किया जिसमें लाखों लोगों के आने का दावा किया गया. इस कार्यकर्ता महाकुंभ में जहां एक तरफ तो पीएम मोदी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला. कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए पीएम मोदी ने कहा बीजेपी सरकारों को को परेशान किया गया लेकिन आज बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन गई है. उन्होंने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र दिया 'मेरा बूथ सबसे मजबूत'. पीएम मोदी ने जनसभा के दौरान कहा कि बीजेपी सबका साथ सबका विकास चाहती है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी इसे पूरा करने का लक्ष्य लेकर चल रही है.

पढ़िए पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

1. हम सभी कार्यकर्ताओं पर हमारे महान नेताओं और पार्टी के लिए जान देने वाले हजारों कार्यकर्ताओं का कर्ज है और इस कर्ज को चुकाने का कोई भी मौका हम अपने हाथ से जाने नहीं देंगे: पीएम मोदी

2. देश की सेवा करने का सौभाग्य हमें मिला है. पार्टी संस्थापक पंडित दीन दयाल उपाध्याय से हमें प्रेरणा मिलती है. गांधी जी और लोहिया और दीन दयाल उपाध्याय के जैसे तीनों नेताओं के विचारों को बीजेपी मानती है: पीएम मोदी

3. हम वो लोग है जिन्हें गांधी भी मंजूर है, राम मनोहर लोहिया भी मंजूर है और दीनदयाल उपाध्याय भी मंजूर है क्योंकि हम समन्वय, सामाजिक न्याय और सबका साथ, सबका विकास में विश्वास करते हैं : पीएम मोदी

4. जिस कांग्रेस ने मध्य प्रदेश और यहां की जनता से दुश्मनी रखी हो उसे सजा देने का मौका मध्य प्रदेश की जनता के पास आ गया है : पीएम मोदी

5. कांग्रेस पार्टी पराजय के भय से गठबंधन करने पर आ गयी है. सत्ता के नशे में छोटी-छोटी पार्टियों को कुचल देनी वाली कांग्रेस आज उन्हीं छोटे दलों के पैरो में पड़ी है : पीएम मोदी

6. हमारे देश में वोट बैंक की राजनीति ने समाज को दीमक की तरह तबाह कर दिया है और इसीलिए आज़ादी के 70 साल में जो बर्बादी आयी उससे अगर देश को बचाना है तो हमारे सामने ये वोट बैंक की राजनीति की दीमक से देश को मुक्त कराने की बीजेपी की विशेष जिम्मेवारी है: पीएम मोदी

7. सबका साथ सबका विकास ये सिर्फ चुनावी नारा नहीं है. उज्जवल भारत के लिए, कोटि-कोटि भारतीय आशा और आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए सोच समझ के चुना हुआ ये हमारा मार्ग है: पीएम मोदी

8. हम कितने भाग्यवान है, पता नहीं किस जन्म में हमने कितने पुण्य किए होंगे कि हमें भी इस महान पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में मां भारती की सेवा करने का मौका मिला: पीएम मोदी

9. कांग्रेस के पास झूठ का बवंडर हमारे पास संगठन की शक्ति है. मुझ पर लगातार जितने हमले हुए कमल भी उतना ही खिला है: पीएम मोदी

10. कांग्रेस को आत्म चिंतन करना चाहिए. कांग्रेस सत्ता को अपना अधिकार समझती है. यही वजह है कि 44 सीटों पर पार्टी सिमट गई है. पार्टी का कहना था कि कोई चायवाला कैसे पीएम बन सकता है: पीएम मोदी

इस आयोजन के लिए बीजेपी ने भव्य तैयारियां की थी। आयोजन स्थल को अटल महाकुंभ परिसर नाम दिया गया था। कार्यकर्ताओं के बैठने के लिए विशेष पंडाल बनाए गए थे। इसी तरह अन्नपूर्णा स्थल में 11 पंडालों में कार्यकर्ताओं के भोजन की व्यवस्था की गई थी।

भोजन का वितरण सेना शैली के आधार पर किया गया। महाकुंभ स्थल को अटल परिसर और विभिन्न हिस्सों, द्वार, भोजन शाला, पार्किंग, चिकित्सालय आदि स्थलों को जनसंघ और बीजेपी के दिवंगत प्रमुख कार्यकर्ताओं का नाम दिया गया था।

Source : News Nation Bureau

PM modi madhya pradesh election Narendra Modi Rally PM Rally
Advertisment
Advertisment
Advertisment