जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तान की तारीफ करते हुए कहा कि पाकिस्तान में उन्होंने मंदिरों को बचाने के लिए एक एक्ट बनाया है और गुरु नानक जी के नाम पर वह एक वन और विश्वविद्यालय का नाम भी रखना चाहते हैं. जिसे लेकर बीजेपी नेता और केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने पलटवार किया है. महबूबा पर हमला बोलते हुए जितेंद्र सिंह ने कहा कि कश्मीर के नेताओं की फितरत है जो समय के साथ बदलते रहते हैं.
इसे भी पढ़ें: गुर्जर आंदोलन से दूसरे दिन भी दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग प्रभावित, कई ट्रेनें रद्द, कई का रूट बदला गया
उन्होंने कहा, 'समय वास्तव में बदलता है और कश्मीर-आधारित राजनेता भी समय के साथ बदलते हैं. और मुझे लगता है कि सबसे स्पष्ट बात यह है कि जब वे सत्ता में होते हैं तो भारत की शपथ लेते हैं, लेकिन जब सत्ता से बाहर फेंक दिए जाते हैं तो वे पाकिस्तान की प्रशंसा शुरू कर देते हैं. यह उनकी प्रचलित कला रही है.'
Jitendra Singh, MoS PMO on Mehbooba Mufti:Time indeed changes&Kashmir-based politicians also change with time&I think the most evident part is that when in power they swear by India,when thrown out of power they start singing praises of Pakistan.This has been their practised art. pic.twitter.com/JHtLApEBpe
— ANI (@ANI) February 10, 2019
बता दें कि महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तान की तारीफ करते हुए कहा था, 'यदि आप तुलना करते हैं तो आप महसूस करेंगे कि धर्म के आधार पर गठित पाकिस्तान और धर्मनिरपेक्षता की बुनियाद पर गठित अपने देश में किस तरह का अंतर है.'
Mehbooba Mufti: Monuments&old cities with Muslim names are being given Hindu names. There's a race to build the temple. Muslims are killed in the name of cow vigilantism, instead of taking action govt puts them in jails under NSA like in MP. olitics being done in name of Hindutva pic.twitter.com/Vy7iwvlKBy
— ANI (@ANI) February 10, 2019
उन्होंने आगे कहा कि भारत में मुस्लिम नामों वाले स्मारकों और पुराने शहरों को हिंदू नाम दिए जा रहे हैं. मंदिर बनाने की भी सबको जल्दी है. गाय के नाम पर मुसलमानों को मारा जा रहा है, कार्रवाई करने के बजाय सरकार उन्हें मध्य प्रदेश की तरह एनएसए के तहत जेलों में डाल देती है. हिंदुत्व के नाम पर सियासत की जा रही है.
Source : News Nation Bureau