Advertisment

डीएनए में है 'अखंड भारत', आतंकवाद से 50 साल तक लड़ेंगे लेकिन कश्मीर में 1 इंच जमीन नहीं देंगे : राम माधव

माधव ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि विपक्ष गठबंधन बना रही है लेकिन उनके पास न कोई झंडा है और न ही को एजेंडा है. वे सिर्फ बीजेपी और नरेन्द्र मोदी को सत्ता से हटाना चाहते हैं.'

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
डीएनए में है 'अखंड भारत', आतंकवाद से 50 साल तक लड़ेंगे लेकिन कश्मीर में 1 इंच जमीन नहीं देंगे : राम माधव

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के महासचिव राम माधव (फोटो : ANI)

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के महासचिव राम माधव ने मंगलवार को दीनदयाल स्मृति व्याख्यान-2018 के दौरान विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका गठबंधन करने का एकमात्र मकसद बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सत्ता से बाहर करना है. माधव ने 'अखंड भारत' और कश्मीर के मुद्दे पर कार्यक्रम के दौरान कहा कि, 'विपक्ष गठबंधन बना रही है लेकिन उनके पास न कोई झंडा है और न ही को एजेंडा है. वे सिर्फ बीजेपी और नरेन्द्र मोदी को सत्ता से हटाना चाहते हैं.'

राम माधव ने कहा, 'हम साफ और चुनौतीपूर्ण राजनीति के पक्ष में हैं. बीजेपी ने कश्मीर में लोगों के कल्याण को देखते हुए गठबंधन की सरकार बनाई थी. बीजेपी ने साहसिक निर्णय लेते हुए सरकार से समर्थन वापस ले लिया क्योंकि यह एक विचारधारात्मक लड़ाई बन गई थी.'

अखंड भारत की अवधारणा में अपने डीएनए में बताते हुए राम माधव ने कहा, 'हम इस विचारधार के लोग है कि जिनके डीएनए में अखंड भारत है. कोई कितना भी प्रयत्न कर ले, एक इंच भी कश्मीर की जमीन नहीं देंगे. 50 साल तक आतंकवाद से लड़ने को तैयार हैं. देश के बारे में चिंता न करें, कश्मीर सुरक्षित हाथों में है.'

इसके अलावा राम माधव ने प्रधानमंत्री के समर्थन में न खड़े होने को लेकर कांग्रेस पार्टी की आलोचना की.

उन्होंने कहा, 'जब इमरान खान ने पीएम मोदी की आलोचना की तो कांग्रेस ने तालियां बजाई. वहीं जब नवाज शरीफ से डॉ मनमोहन सिंह को 'देहाती औरत' कहा था, तो मोदी जी के साथ-साथ हम प्रधानमंत्री के समर्थन में खड़े थे.'

और पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट का आदेश- राजनीति के अपराधीकरण को रोकने के लिए संसद बनाए कानून, उम्मीदवार सार्वजनिक करे आपराधिक रिकॉर्ड

उन्होंने कहा कि सरकार पाकिस्तान के साथ हर मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार है लेकिन कश्मीर मुद्दे पर किसी भी तरीके का समझौता नहीं हो सकता है. माधव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंक फैलाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Source : News Nation Bureau

PM modi BJP congress बीजेपी jammu-kashmir कांग्रेस Terrorism पीएम मोदी kashmir कश्मीर Akhand Bharat Ram Madhav राम माधव oppositions
Advertisment
Advertisment