भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक नेता ने सोमवार को कहा कि यदि उनकी पार्टी राज्य में सत्ता में आती है तो गो मांस पर प्रतिबंध नहीं होगा और बूचड़खानों को कानूनी रूप से मान्यता दी जाएगी, और इससे विभिन्न प्रकार के मांस की कीमतें घटेंगी।
बीजेपी नेता बर्नार्ड मरक ने कहा, 'मेघालय में कई बीजेपी नेता गो मांस खाते हैं। मेघालय जैसे शहर में गो मांस पर प्रतिबंध लगाने का सवाल ही नहीं उठता। मेघालय में बीजेपी नेताओं को पहाड़ी क्षेत्रों की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और संवैधानिक प्रावधानों के बारे में अच्छी तरह पता है।'
आतंकवादी से नेता बने बर्नार्ड ने कहा, 'यदि बीजेपी 2018 में सत्ता में आती है तो गो मांस पर प्रतिबंध नहीं लगाएगी। इसके बजाय मांस की उचित दर तय की जाएगी और बूचड़खानों को कानूनी रूप से मान्यता दी जाएगी, जिससे गो मांस और अन्य मांसों की कीमतें कम घटेंगीं।'
और पढ़ें: बेंगलुरू के झील से निकल रहा है जहरीला झाग, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
उन्होंने कहा, 'गो मांस महंगा होने के कारण इसे सभी नहीं खरीद सकते। सरकार मांस की कीमतों में एकरूपता लाने में नाकाम रही है, जो जनता के लिए उत्पीड़न है।' मरक ने कहा कि मेघालय के खुले बाजारों में बिकने वाले मांस की जांच के लिए उचित बूचड़खाने नहीं हैं।
उन्होंने कहा, 'लोग हानिकारक खाद्य के संपर्क में आते हैं और कभी-कभी रासायनिक पदार्थ भी उसमें मिले होते हैं, जिसे बुजुर्ग और युवा खाते हैं।' उन्होंने कहा कि बीजेपी मांस की गुणवत्ता की जांच के लिए और कीमतों में कमी के लिए बूचड़खानों की स्थापना हेतु हर संभव प्रयास करेगी, जो कांग्रेस की सरकार ने नहीं किया।
बर्नार्ड ने कहा, 'मेघालय में पर्याप्त संख्या में बूचड़खाने नहीं है। इस वजह से मांस की बिक्री को लेकर नियंत्रण नहीं हो पाता है। कई बार मरे हुए पशुओं के मांसी की बिक्री कर दी जाती है। यह सरकार की विफलता है, जिसे नियंत्रित और दुरुस्त किए जाने की जरूरत है। बीजेपी हर वह काम करेगी जो कांग्रेस सरकार करने में विफल रही है। कांग्रेस की सरकार बूचड़खाना लगाने और मांस की बिक्री को नियंत्रित करने में विफल रही है। साथ ही कांग्रेस की सरकार बीफ की महंगी कीमत को नियंत्रित करने में विफल रही है।'
और पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को कोर्ट से मिली जमानत
HIGHLIGHTS
- बीजेपी नेता बर्नार्ड एन मार्क ने कहा कि बीजेपी कभी भी मेघालय में बीफ बैन नहीं करेगी
- बर्नार्ड ने कहा कि मेघालय में ज्यादातर बीजेपी नेता बीफ खाते हैं, हम इसे और सस्ता कराने की कोशिश करेंगे
Source : News Nation Bureau