विनय कटियार का मुनव्वर राणा पर जोरदार हमला, कहा- अयोध्या के बाद अभी तो मथुरा, काशी लेना है

बीजेपी नेता विनय कटियार ने जाने माने उर्दू शायर मुनव्वर राणा पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला हिंदुस्तान की तौहीन नहीं है बल्कि हिंदुस्तान की शान है और फैसला उसी आधार पर दिया गया था.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
vinay katiyar

Vinay Katiyar( Photo Credit : (फाइल फोटो))

Advertisment

बीजेपी नेता विनय कटियार ने जाने माने उर्दू शायर मुनव्वर राणा पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला हिंदुस्तान की तौहीन नहीं है बल्कि हिंदुस्तान की शान है और फैसला उसी आधार पर दिया गया था. कटियार ने आगे कहा कि राणा ने शेर-ओ-शायरी को एक तरफ दांव पर लगा दिया, लेकिन अब अयोध्या मामले में कुछ नहीं होने वाला, भव्य राममंदिर वहीं बनेगा जहां उसका निर्णय किया जा चुका है.

और पढ़ें: '.....अब कोरोना भी मुसलमान हुआ जाता है'

उन्होंने ये भी कहा, 'अभी तो मथुरा, काशी लेना है, मथुरा-काशी के साथ नाइंसाफी हुई है वो भी हमे अभी वापस लेना, उसके लिए तैयार रहें मुनव्वर राना. ' विनय कटियार ने मुनव्वर राणा पर निशाना साधते हुए कहा, 'SC ने रामभक्तों के साथ न्याय किया, मथुरा-काशी के लिए भी हमारे पास पर्याप्त सुबूत हैं अभी वहां भी लड़ाई लड़नी है उसके लिए तैयार रहें मुनव्वर राणा- राममंदिर को लेकर जो फैसला हुआ वो न्याय हुआ है, मुनव्वर राना शेर-ओ-शायरी करें.'

बता दें कि विनय कटियार फैजाबाद( अयोध्या) की सीट से 1991, 1996 और 1999 में लोकसभा सांसद और दो बार के राज्यसभा सदस्य रहे चुके हैं. विनय कटियार ने राम मंदिर भूमिपूजन से पहले कहा, 'अभी अयोध्या में एक काम पूरा हुआ है और दो काम होने बाकी हैं.'

दरअसल, अयोध्या की तरह ही काशी और मथुरा में भी वर्षों से मंदिर- मस्जिद विवाद चला आ रहा है. मंदिर निर्माण का सपना साकार होने को लेकर विनय कटियार ने कहा, 'मुलायम सिंह के राज में गोली चलने से बहुत सारे रामभक्त मारे गए थे. उनके खून से अयोध्या रक्तरंजित हो गई थी, ऐसे में अब भगवान राम का मंदिर बनने से आंदोलन में मारे गए राम भक्तों की आत्मा को शांति मिलेगी.'

BJP Ayodhya अयोध्या Ayodhya Ram Mandir बीजेपी अयोध्या राम मंदिर Munawwar Rana मुनव्वर राणा Vinay Katiyar विनय कटियार
Advertisment
Advertisment
Advertisment