Advertisment

यशवंत सिन्हा ने किया फारुख अब्दुल्ला को सपोर्ट, बोले: 'क्या अटल भी देशद्रोही थे'

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा नेशनल कॉन्फ्रेंस सुप्रीमो फारुख अब्दुल्ला के समर्थम में आगे आए हैं। उन्होंने कहा कि अलगाववादियों से बात करने की कहने वाला एंटीनेशनल नहीं हो जाता है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
यशवंत सिन्हा ने किया फारुख अब्दुल्ला को सपोर्ट, बोले: 'क्या अटल भी देशद्रोही थे'

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा (फाइल फोटो)

Advertisment

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला के समर्थम में आगे आए हैं। उन्होंने कहा कि अलगाववादियों से बात करने की कहने वाला एंटीनेशनल नहीं हो जाता है। उन्होंने फारुख अब्दुल्ला को राष्ट्रवादी भी करार दिया। बदा दें कि यह बयान उन्होंने फारुख के उस बयान के बाद दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि 'अलवागाववादियों से बात करने का वक्त आ गया है नहीं तो भारत कश्मीर को खो देगा।'

सिन्हा ने पाकिस्तान के बारे में कहा, 'पिछले 7 दशकों से पाकिस्तान से हम संबंध सुधारने की कोशिश कर रहे हैं जो कि अबतक संभव नहीं हुआ है। दोनों देशों के बीच अबतक विश्वास कायम नहीं हो सका है। जबतक पाकिस्तान की तरफ से मिल रही नकारात्मकता खत्म नहीं होगी तबतक कुछ नहीं हो सकता।'

सिन्हा ने श्रीनगर उपचुनाव में हुई बेहद कम वोटिंग पर भी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि अलगाववादियों से बातचीत का करना एक अच्छा विकल्प है। लेकिन, जब तक पाकिस्तान आतंकवाद से इनकार करता रहेगा, बातचीत का कोई भी मतलब नहीं निकलने वाला।

और पढ़ें: फारुख अब्दुल्ला ने भारत को चेताया, पाकिस्तान से बात करो वरना कश्मीर हाथ से निकल जाएगा

सिन्हा ने कहा, 'इन दिनों अगर कोई अलगाववादियों से बातचीत की बात भी करता है तो लोग उसे एंटी नेशनल कहने लगते हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी भी इस बातचीत के समर्थन में थे तो क्या वे भी एंटीनेशनल थे?'

बता दें कि पिछले साल जब जुलाई में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी की मौत के बाद घाटी में हिंसा भड़की थी तो सिन्हा के लीडरशिप में नागरिक समाज के पांच सदस्यीय शिष्टमंडल ने कट्टरपंती हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी से श्रीनगर में मुलाकात की थी।

इस वक्त उन्होंने कहा था, 'मैं और मेरे साथी यहां पर मानवता के आधार पर आए हैं। इसका लक्ष्य लोगों के दुख दर्द और कष्टों को साझा करना है। अगर ऐसा संभव हो सका तो हम गर्वित महसूस करेंगे।'

और पढ़ें: कर्ज माफी के ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश में किसान ने की आत्महत्या

Source : News Nation Bureau

BJP Yashwant Sinha kashmir Farooq abdullah Srinagar bypoll
Advertisment
Advertisment
Advertisment