जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के बयान के विरोध में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया और पुतला फूंका।
इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल से महबूबा मुफ़्ती की गिरफ्तारी की मांग की।
बीजेपी ज़िला महिला मोर्चा अध्यक्ष वीणा गुप्ता ने कहा कि महबूबा राज्य की मुख्यमंत्री थी इसलिए उन्हें कम से कम अपने पद की गरिमा का ख़्याल रखते हुए इस तरह की भाषा नहीं बोलनी चाहिए।
इतना ही नहीं वीणा गुप्ता ने मुफ्ती के सैयद सलाहुद्दीन वाले बयान पर चेतावनी देते हुए कहा 'अगर आप एक पैदा करोगी तो हम जम्मू से 10 भगत सिंह घाटी में भेजेंगे।'
बीजेपी ज़िला महिला मोर्चा अध्यक्ष ने आगे मुफ्ती के पार्टी तोड़ने वाले बयान पर कहा कि वो अपना घर संभाल कर रखें।
और पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: महबूबा मुफ्ती से पीडीपी नेताओं की नाराजगी जारी, पूर्व मंत्री ने लगाया भाई-भतीजावाद का आरोप
गौरतलब है इससे पहले महबूबा मुफ़्ती ने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर बीजेपी राज्य में पीडीपी को तोड़ने का प्रयास करती है तो बीजेपीनीत केंद्र सरकार अंतत: सैयद सलाहुद्दीन और यासीन मलिक जैसे और आतंकवादियों को पैदा करेगी।
मुफ्ती ने कहा, 'मेरी पार्टी को तोड़ने की कोशिश न करें। ऐसा किया तो आप अंतत: सलाहुद्दीन (हिजबुल का प्रमुख जिसने 1987 में चुनाव लड़ा था) और यासीन मालिक (जेकेएलएफ प्रमुख जो उस समय सलाहुद्दीन के पोलिंग एजेंट थे) को जन्म देने का काम करेंगे।'
उन्होंने कहा, 'हम सभी जानते हैं कि जबतक दिल्ली (केंद्र सरकार) नहीं चाहेगी, कोई खरीद फरोख्त नहीं होगा। अगर दिल्ली मेरी पार्टी को तोड़ने की कोशिश करेगी, तो यह उसी को दोहराना होगा, जो 1987 में हुआ था।'
पार्टी में मतभेद पर प्रतिक्रिया देते हुए मुफ्ती ने कहा, 'सभी पार्टी में मतभेद होते हैं और इसे पार्टी के अंदर सुलझाया जा सकता है।'
और पढ़ें- महबूबा मुफ्ती ने कहा, अगर बीजेपी ने पीडीपी को तोड़ने की कोशिश की तो और सलाउद्दीन पैदा होंगे
Source : News Nation Bureau