गुजरात में चुनाव परिणाम आने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने विधायक दल की बैठक में एक बार फिर गुजरात की कमान वर्तमान मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को सौंप दी है। हालांकि इसके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता नितिन पटेल को फिर से उप-मुख्यमंत्री बनाया गया है।
बीजेपी संसदीय दल की तरफ से गुजरात में पर्यवेक्षक के तौर पर भेजे गए वित्तमंत्री अरुण जेटली ने इस बात की घोषणा की। वहीं उन्होंने नितिन भाई पटेल के डिप्टी सीएम बनने का ऐलान किया। जब उनसे शपथ ग्रहण समारोह के बारे पूछा गया तो उन्होंने कहा जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।
दोबारा सीएम पद मिलने के बाद विजय रुपाणी ने कहा, 'लोगों ने हमें 27 साल से बहुमत दे रहे हैं, यह बड़ी जीत है क्योंकि लोगों ने इस सालों में हम पर विश्वास जताया है।'
People have given us mandate for 27 years. It is a huge victory that public has shown faith in us all these years: Vijay Rupani in Gandhinagar #Gujarat pic.twitter.com/nMsBM0S8Bh
— ANI (@ANI) December 22, 2017
डिप्टी सीएम पद मिलने के बाद नितिन पटेल ने कहा, 'मैं गुजरात की जनता को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि मैं और विजय भाई पार्टी नेताओं के साथ मिलकर पहले की तरह ही लोगों के लिए काम करते रहेंगे।'
बीजेपी ने रुपाणी को इसिलए सीएम बनाए रखा ताकि लोगों में यह संदेश जाए कि राज्य में विकास के काम अच्छे से हो रहे हैं।
Vijay Rupani to be the Legislature party leader: Arun Jaitley #Gujarat pic.twitter.com/le3874RrVj
— ANI (@ANI) December 22, 2017
वहीं नितिन पटेल को डिप्टी सीएम की कुर्सी सौंपी गई है ताकि राज्य में बीजेपी से नाराज चल रहे पाटीदारों को बीजेपी के पाले में लाया जा सके।
रुपाणी को फिर से सीएम बनाए जाने के बाद राजधानी गांधी नगर बीजेपी कार्यकर्ता जश्न में डूब गए हैं। कार्यकर्ता ढोल पर नाच रहे हैं और एक-दूसरे के बीच मिठाईयां बांट रहे हैं।
Celebration outside BJP Office in Gandhinagar after Vijay Rupani gets elected as the Gujarat Chief Minister again, Nitin Bhai Patel as Deputy CM pic.twitter.com/O7guy5WaaX
— ANI (@ANI) December 22, 2017
गुजरात चुनाव के बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि पार्टी की चुनावों में भले ही जीत हुई हो लेकिन उसकी सीटें कम आई हैं, ऐसे में विजय रुपाणी को दोबारा मुक्यमंत्री बनाए जाने पर संदेह है।
और पढ़ें: प्रद्युम्न केस: नाबालिग आरोपी की जमानत याचिका खारिज, सामने आई कई चौंकाने वाली बातें
गुजरात में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने लगातार छठी बार जीत हासिल की है। बीजेपी को 99 और कांग्रेस को 77 सीटें विधानसभा चुनाव में मिली हैं।
और पढ़ें: प्रद्युम्न हत्याकांड: कंडक्टर की पत्नी ने पुलिस पर टॉर्चर करने का लगाया आरोप
HIGHLIGHTS
- विजय रुपाणी की बची कुर्सी, दोबारा बनेंगे गुजरात के सीएम
- नितिन पटेल को बीजेपी ने बनाया राज्य का डिप्टी सीएम
Source : News Nation Bureau