Advertisment

जेपी नड्डा ने ली पीयूष गोयल की जगह, BJP ने बनाया राज्यसभा में सदन का नेता

संसद सत्र के पहले दिन लोकसभा के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने सदन की सदस्यता की शपथ ली. सदन के नेता के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले सदन की सदस्यता की शपथ ली.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
jp nadda

jp nadda( Photo Credit : File Pic)

Advertisment

मोदी सरकार 3.0 में मंत्री जेपी नड्डा को भारतीय जनता पार्टी ने एक और बड़ी जिम्मेदारी सौंपने का फैसला लिया है. पार्टी उनको राज्यसभा में सदन का नेता बनाने जा रही है. इससे पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल सदन में यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल रहे थे. उत्तर मुंबई सीट से लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद उन्होंने राज्यसभा की मेंबरशिप से इस्तीफा दे दिया था.  बीजेपी ने अब जेपी नड्डा को यह जिम्मेदारी सौंपी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज यानी सोमवार सो 18वीं लोकसभा का पहला संसदीय सत्र शुरू हो गया है. 

संसद सत्र के पहले दिन लोकसभा के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने सदन की सदस्यता की शपथ ली. सदन के नेता के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले सदन की सदस्यता की शपथ ली. इसके साथ ही संसद के प्रोटेम स्पीक भृर्तहरि महताब ने कार्यवाही की अध्यक्षता की. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंत्रिपरिषद में वापसी से पहले जेपी नड्डा लगभग चार सालों से बीजेपी अध्यक्ष पद की कमान संभालते आ रहे हैं. मोदी कैबिनेट में नड्डा हिमाचल प्रदेश के एकमात्र प्रतिनिधि बने हैं. उनको स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जेपी नड्डा इससे पहले भी मोदी सरकार में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री (9 नवंबर 2014 से 30 मई 2019) की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. 

आपको बता दें कि संसद में शपथ लेने नवनिर्वाचित सदस्यों में राजनाथ सिंह के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, नितिन जयराम गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, एचडी कुमारस्वामी, पीयूष गोयल, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जीतन राम मांझी, राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, सर्वानंद सोनवाल, डॉ वीरेंद्र कुमार, राम मोहन नायडू, प्रहलाद जोशी, जुएल ओरम, गिरिराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेंद्र यादव, चिराग पासवान, किरेन रिजिजू, चंद्रशेखर पेम्मसानी आदि शामिल रहे.

Source : News Nation Bureau

JP Nadda rajya-sabha BJP President JP Nadda
Advertisment
Advertisment
Advertisment