बंगाल में बीजेपी के लिए काम करेंगे स्वामी असीमानंद !, मक्का ब्लास्ट मामले में NIA कोर्ट से हो चुके हैं बरी

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) बंगाल चुनाव में स्वामी असीमानंद की मदद लेने की योजना बना रही है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
बंगाल में बीजेपी के लिए काम करेंगे स्वामी असीमानंद !, मक्का ब्लास्ट मामले में NIA कोर्ट से हो चुके हैं बरी

दक्षिणपंथी विचारक स्वामी असीमानंद (फाइल फोटो)

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) बंगाल चुनाव में स्वामी असीमानंद की मदद लेने की योजना बना रही है।

मक्का मस्जिद धमाका मामले में एनआईए की विशेष अदालत ने हाल ही में स्वामी असीमानंद समेत सभी पांचों आरोपियों को बरी किया है। पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी के मुताबिक असीमानंद की मदद से बीजेपी, बंगाल में अपनी पैठ मजबूत करेगी।

बंगाल बीजेपी प्रेसिडेंट दिलीप घोष ने न्यूज एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया को बताया, 'मैं काफी लंबे समय से स्वामी असीमानंद को निजी तौर पर जानता हूं। मैं उनसे बात कर उन्हें बंगाल लाने की कोशिश करुंगा ताकि वह यहां काम कर सकें। काफी लंबे समय से वह बंगाल में आदिवासियों के बीच काम करते रहे हैं। वह कई तरीकों से हमारी मदद कर सकते हैं।'

गौरतलब है कि असीमानंद को 2007 में हैदराबाद में हुए मक्का मस्जिद धमाका मामले में आरोपी बनाया गया था लेकिन उनके खिलाफ एक भी आरोप साबित नहीं हो सका।

असीमानंद के छोटे भाई, सुशांत शंकर बंगाल की हुगली ईकाई के सचिव हैं।

सरकार ने कहा कि उनके भाई के बंगाल में लौटने से उन्हें खुशी होगी। उन्होंने कहा, 'हमारा पूरा परिवार संघ परिवार को समर्पित है। अगर मेरे भाई बंगाल में काम करने के लिए आते हैं, तो हमें बेहद खुशी होगी।'

असीमानंद स्कूल के समय से ही संघ से जुड़े रहे हैं। उनका मूल नाम नाबा कुमार सरकार है।

और पढ़ें: मक्का मस्जिद ब्लास्ट में असीमानंद समेत सभी आरोपी बरी, बीजेपी ने कहा, राहुल गांधी मांगे माफी

HIGHLIGHTS

  • भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) बंगाल चुनाव में स्वामी असीमानंद की मदद लेने की योजना बना रही है
  • मक्का मस्जिद धमाका मामले में एनआईए की कोर्ट से हाल ही में बरी हुए हैं स्वामी असीमानंद

Source : News Nation Bureau

BJP Bengal BJP Swami Aseemanand Aseemanand To Help BJP In West Bengal
Advertisment
Advertisment
Advertisment