बिहार में सियासी उठापटक के बीच पटना से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है. दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बैठक हो रही है. इस बैठक में बीजेपी के अध्यक्ष जे पी नड्डा, बीएल संतोष शामिल हैं. तो वहीं, नीतीश कुमार अपने विधायकों के साथ मंथन कर रहे हैं. नीतीश की बैठक में पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह, अशोक चौधरी मौजूद हैं. बैठक में विधायक दल को लेकर चर्चा हो रही है. कल जेडीयू विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. बीजेपी सूत्रों से हवाले से खबर है कि कांग्रेस के 10 विधायक संपर्क में हैं.
इस बीच बिहार की राजधानी पटना के कलेक्टर का तबादला हो गया. इसके साथ ही 45 अफसरों का ट्रांसफर किया गया है. वहीं, बीजेपी के विधायक राजू सिंह ने नीतीश कुमार की खुलकर तारीफ की. बीजेपी के विधायक नीतीश कुमार को मनाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि आलाकमान जो निर्णय लेंगे हम उसके साथ हैं.
यह भी पढ़ें: राजभवन में हाई टी प्रोग्राम में शामिल हुए CM नीतीश कुमार, कल पटना में बीजेपी की बैठक
राजभवन में तेजस्वी यादव नहीं हुए शामिल
फिलहाल पटना से लेकर दिल्ली तक सियासी हलचल तेज हो चली है. बीजेपी, जेडीयू और राजद में बैठकों का दौर चल रहा है. आज राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में नीतीश कुमार शामिल हुए. इस कार्यक्रम में तेजस्वी यादव को भी आना था, लेकिन वो नहीं पहुंचे. नीतीश कुमार की बगल की कुर्सी पर तेजस्वी यादव को बैठना था. उनके नाम की पर्ची भी लगी थी, लेकिन अशोक चौधरी कुर्सी से तेजस्वी यादव के नाम की पर्ची हटाते हुए वहां जाकर बैठ गए. राजभवन में चले कार्यक्रम में जब नीतीश कुमार से पूछा गया कि तेजस्वी यादव और जेडीयू के बीच दूरी बढ़ गई तो उन्होंने कहा कि ये तो आप उनसे जाकर पूछीए कि वो क्यों नहीं आए हैं.
Source : News Nation Bureau