उत्तर प्रदेश के बीजेपी विधायक संगीत सोम एक बार फिर अपने विवादित बयान की वजह से सुर्ख़ियों में हैं। संगीत सोम ने मुगल कालीन शासकों के इतिहास को देश के लिए कलंक बताते हुए कहा है कि इतिहास से मुगलकालीन शासकों को निकालकर अब यूपी में हिंदुओं के इतिहास को दर्शाया और पढ़ाया जाएगा।
संगीत सोम ने कहा, 'ताजमहल को गद्दारों ने बनवाया था इसलिए इसका इतिहास में जिक्र नहीं होना चाहिए। ताजमहल बनाने वाले ने अपने पिता को कैद में डाला था। देश का इतिहास अब तक बिगड़ा हुआ था जिसे सुधारने का काम बीजेपी कर रही है।'
यह भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव 2017: आज पीएम मोदी और अमित शाह गुजरात गौरव महासम्मेलन को करेंगे संबोधित
रविवार को सिसौली में संगीत सोम एक प्रतिमा अनावरण के लिये पहुंचे थे, जहां उन्होने यह बातें कही।
गौरतलब है कि यूपी की योगी सरकार ने हाल ही में जारी की गई टूरिज्म लिस्ट से ताज महल को बाहर कर दिया है, जिसके बाद काफी हो-हल्ला मचा और सरकार के इस कदम की कड़ी आलोचना भी की गई।
आलोचकों पर निशाना साधते हुए संगीम सोम ने कहा कि ताजमहल का निर्माण करने वाले मुगल शासक शाहजहां ने हिंदुओं पर बहुत अत्याचार किए थे।
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश: बसपा के 3 पूर्व विधायक सहित 6 नेता बीजेपी में शामिल
Source : News Nation Bureau