बीजेपी विधायक की दिल्ली में एनआरसी की मांग, सदन से किया बाहर

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक विजेंद्र गुप्ता ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के लिए राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) का मुद्दा उठाया, जिसके बाद उन्हें हंगामा करने के लिए सदन से बाहर कर दिया गया।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
बीजेपी विधायक की दिल्ली में एनआरसी की मांग, सदन से किया बाहर

बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता (फोटो-IANS)

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक विजेंद्र गुप्ता ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के लिए राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) का मुद्दा उठाया, जिसके बाद उन्हें हंगामा करने के लिए सदन से बाहर कर दिया गया। गुप्ता ने जनहित के मुद्दों पर पहले चर्चा की मांग की, लेकिन अध्यक्ष राम निवास गोयल तारांकित प्रश्नों को पहले रखना चाहते थे।

गुप्ता ने सदन में चिल्लाना जारी रखा, जिसके बाद उन्हें पूरे दिन के लिए सदन से बाहर कर दिया गया।

गुप्ता ने मीडिया से कहा कि विधायक दिल्ली में एनआरसी पर चर्चा चाहते थे।

गुप्ता ने कहा, 'पश्चिम बंगाल के बाद अधिकतर बांग्लादेशी आश्रय के लिए दिल्ली आते हैं और यहां बस जाते हैं।'

और पढ़ेंः NRC लिस्ट में नाम नहीं तो भी जेल या भारत से बाहर नहीं भेजे जाएंगे लोग

गुप्ता ने कहा कि बांग्लादेशियों के प्रति दिल्ली सरकार का लचीला रवैया दिखाता है कि वह घुसपैठियों का समर्थन करती है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में अपराध के लिए मुख्य वजह बांग्लादेशी हैं।

Source : IANS

BJP nrc BJP MLA vijendra gupta nrc in delhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment