Advertisment

शत्रुघ्न सिन्हा को बाबुल सुप्रियो की सलाह- अब पार्टी को दे दें 'तीन तलाक'

राजस्थान उपचुनाव में हार के बाद सिन्हा के 'तीन तलाक' वाले बयान पर केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने उन्हें 'खामोश' रहने और पार्टी छोड़ने तक की नसीहत दे डाली।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
शत्रुघ्न सिन्हा को बाबुल सुप्रियो की सलाह- अब पार्टी को दे दें 'तीन तलाक'

केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो (फोटो :ANI)

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अंदर अपनी अलग राय रखने के कारण चर्चा में रहने वाले सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के राजस्थान उपचुनाव में पार्टी की हार पर दिए हालिया बयान पर पार्टी नेताओं ने ही उन्हें घेर लिया।

राजस्थान उपचुनाव में हार के बाद सिन्हा के 'तीन तलाक' वाले बयान पर केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने उन्हें 'खामोश' रहने और पार्टी छोड़ने तक की नसीहत दे डाली।

बाबुल सुप्रियो ने शत्रुघ्न सिन्हा पर निशाना साधते हुए कहा, 'शत्रुघ्न सिन्हा जी को बोलता हूं आपको इतनी नफरत है तो क्यों रोज आकर संसद में बैठते हैं? क्यों ऐसी स्थिति पैदा करते हैं कि दूसरों को बोलना पड़े 'खामोश'।'

उन्होंने कहा, 'ड्रेसिंग रूम की बात वहीं रहनी चाहिए। आप तीन तलाक दीजिए और खुद छोड़ दीजिए बीजेपी।'

गौरतलब है कि 1 फरवरी को राजस्थान उपचुनाव में दो लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर बीजेपी की हुई करारी हार के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने पार्टी पर तंज कसा था।

सिन्हा ने ट्वीट किया, 'सत्ताधारी पार्टी के लिए रिकॉर्डतोड़ खतरनाक परिणामों के साथ ब्रेकिंग न्यूज- बीजेपी को तीन तलाक देने वाला पहला राज्य बना राजस्थान। अजमेर- तलाक, अलवर- तलाक, मांडलगढ़- तलाक। हमारी पार्टी को झटका देते हुए हमारे विरोधियों ने रिकॉर्ड अंतर के साथ चुनावों को जीता।'

बता दें कि पश्चिम बंगाल में भी उलुबेरिया लोकसभा और नवपाड़ा विधानसभा उपचुनावों में बीजेपी की हार हो गई। इसी साल होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले उपचुनाव की सभी सीटों पर हार बीजेपी के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है।

और पढ़ें: शिवसेना बोली, राजस्थान उप-चुनाव इंटरवल, 2019 में दिखेगी पूरी फिल्म

Source : News Nation Bureau

BJP Shatrughan Sinha BJP MP babul supriyo rajasthan bypoll rajasthan bypoll result
Advertisment
Advertisment
Advertisment