Advertisment

दिशा सालियान केस: BJP MP गोपाल शेट्टी ने महाराष्ट्र सरकार पर लगाए ये गंभीर आरोप

बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी ने कहा कि इस मामले को लाख छिपाने के प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन हम इसे छिपने नहीं देंगे. भगवान के घर मे देर है अंधेर नहीं और दूध का दूध और पानी का पानी होगा और पूरा देश देखेगा.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
disha gopal

दिशा सालियान और गोपाल शेट्टी( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ-साथ उनकी पूर्व मैनेजर रहीं दिशा सालियान की मौत भी मिस्ट्री बनी हुई है. बताया जाता है कि दिशा सालियान ने सुसाइड किया था. वहीं, दिशा और सुशांत सिंह राजपूत के मौत को साथ जोड़कर भी देखा जा रहा है कि कहीं ना कही दोनों के मामले में कनेक्शन जरुर है. आज न्यूज नेशन पर दिशा सालियान के बॉयफ्रेंड रोहन राय दिशा के साथ उस रात क्या हुआ. दिशा की मौत कैसे हुई इन सबका खुलासा करेंगे.

ये भी पढ़ें- LIVE : दिशा सालियान केस में सबसे बड़ा खुलासा, देखिए 10 बजे से लगातार

इस पूरे मामले में मुंबई नॉर्थ के बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी ने महाराष्ट्र सरकार पर कई बड़े सवाल खड़े किए हैं. न्यूज नेशन के साथ खास बातचीत में उन्होंने कहा, ''दिशा मेरे संसदीय इलाके में रहती थी. पहले दिन से ये मामला शक के घेरे में है और मुंबई पुलिस पर शक के बादल पहले दिन से मंडरा रहे हैं. इस मामले को लाख छिपाने के प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन हम इसे छिपने नहीं देंगे. भगवान के घर मे देर है अंधेर नहीं और दूध का दूध और पानी का पानी होगा और पूरा देश देखेगा.''

ये भी पढ़ें- SSR Case: फोरेंसिक जांच में मिले गड़बड़ी के संकेत

न्यूज नेशन ने मामले में गोपाल शेट्टी से पूछा, ''दिशा ने आखिर में 100 नंबर पर कॉल किया और मदद मांगी थी, फिर मुम्बई पुलिस ने इस बात को क्यों छिपाया?" हमारे इस सवाल के जवाब में बीजेपी सांसद ने कहा, ''अगर ये बात सच है तो सबसे पहले महाराष्ट्र के गृहमंत्री को इसका जवाब देना चाहिए क्योंकि पुलिस डिपार्टमेंट उनके हाथ में है. रिकॉर्डिंग है तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. इस तरीके का कांड महाराष्ट्र जैसा राज्य सहन नहीं करेगा. जो लोग शिवाजी का नाम लेते हैं उन्हें अब ये सोचना पड़ेगा कि उन्हें शिवाजी का नाम लेने का हक है या नहीं.''

ये भी पढ़ें- भारत में कोरोना का आंकड़ा 52 लाख के पार, 96 हजार से अधिक नए मरीज मिले

मामले से जुड़ी फाइल क्यों डिलीट क्यों हुई और किसे बचाने का प्रयास हो रहा है? इस सवाल के जवाब में गोपाल शेट्टी ने कहा कि मामले में यदि कोई एक शख्स भी पकड़ा जाएगा तो सब मालूम चल जाएगा. बीजेपी सांसद ने कहा कि हमें संविधान पर पूरा भरोसा है. गोपाल शेट्टी ने मुम्बई पुलिस पर बड़े सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि मुम्बई पुलिस को जो करना चाहिए था, उन्होंने वो नहीं किया, तो क्या इसमें सीबीआई है. जिन्होंने गुनाह किया वे बेनकाब होंगे और उन्हें सजा मिलेगी.''

Uddhav Thackeray Sushant Singh Rajput maharashtra-government disha-salian BJP MP Sushant Singh Rajput Case Disha Salian Suicide Case Gopal Shetty BJP MP Gopal Shetty
Advertisment
Advertisment
Advertisment