बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजे ने सिद्धारमैया सरकार को उन्हें गिरफ्तार करने की चुनौती दी है। भड़काऊ ट्वीट करने के लिये उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
उन्होंने कहा, 'अगर सिद्धारमैया सरकार के पास हिम्मत है तो वो मुझे गिरफ्तार करे। मैं जमानत के लिये अर्जी नहीं दूंगी। जो भी मैनें ट्वीट किया है वो मीडिया में आई खबरों के आधार पर है।'
उन्होंने कहा, 'मैं पुलिस के सामने अपना पक्ष रखूंगी। वो मुझसे पूछताछ करें।'
शुक्रवार को कंरदलाजे के खिलाफ कर्नाटक पुलिस ने भड़काऊ बयान देने के लिये उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था।
करंदलाजे ने कहा कि उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश की जा रही है। पुलिस को बताकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।
पुलिस का आरोप है कि करंदलाजे के ट्वीट के कारण कर्नाटक के तटीय इलाके में तनाव बढ़ा है।
और पढ़ें: भड़काऊ ट्वीट करने पर कर्नाटक बीजेपी सांसद करंदलाजे के खिलाफ FIR दर्ज
एक दलित लड़की के साथ हुए रेप और हत्या की कोशिश मामले में करंदलाजे ने सरकार पर सवाल उठाए थे।
करंदलाजे ने ट्वीट में कहा था, 'सिद्धारमैया की तुष्टिकरण की राजनीति ने कर्नाटक को जिहादी गुंडों के लिये सुरक्षित स्थान बना दिया है। वो बेशर्मी से अपने तुष्टिकरण के एजेंडे पर काम कर रहे हैं और समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं।'
और पढ़ें: चारा घोटाला: एक और मामले में लालू यादव दोषी, जगन्नाथ मिश्र हुए बरी
Source : News Nation Bureau