बॉलीवुड में बेटियों के समर्थन में संसद परिसर में धरने पर बैठीं BJP सांसद रूपा गांगुली

बॉलीवुड में बेटियों को इंसाफ की मांग को लेकर बीजेपी सांसद रूपा गांगुली (Roopa Ganguly) संसद परिसर में धरने पर बैठ गई हैं.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Roopa Ganguly 1

बीजेपी सांसद रूपा गांगुली( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बॉलीवुड में बेटियों को इंसाफ की मांग को लेकर बीजेपी सांसद रूपा गांगुली (Roopa Ganguly) संसद परिसर में धरने पर बैठ गई हैं. उन्होंने मांग की है कि बॉलीवुड में बेटियों के साथ यौन उत्पीड़न के मामले सामने आ रहे हैं, उनकी जांच कर दोषियों को सख्त सजा दी जानी चाहिए. गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेत्री पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट कर इस मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मदद की गुहार लगाई थी. 

यह भी पढ़ें : राज्यसभा में हंगामे को लेकर 8 सांसदों पर बड़ी कार्रवाई, सप्ताह भर के लिए सस्पेंड

इस मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने संज्ञान लेते हुए पायल घोष से मामला दर्ज कराने को कहा था. जानकारी के मुताबिक पायल आज मुंबई के ओशिवारा थाने में अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा सकती है. न्‍यूज नेशन को आपबीती सुनाते हुए पायल घोष ने बताया, 'मैं पहली बार अपने मैनेजर के साथ अनुराग कश्यप से मिलने उनके दफ्तर गई थी. उन्होंने मेरे मैनेजर को बाहर बैठाकर उन्‍होंने आंधे घंटे तक बातचीत की. पहले दिन अनुराग कश्‍यप ने अच्छे से बात की. खाना भी खिलाया. अगले दिन अनुराग कश्यप ने फिर घर पर बुलाया, जहां मैंने अनकम्फर्टेबल महसूस किया.'

यह भी पढ़ें : रवि किशन ने लोकसभा में उठाया बेटियों के यौन शोषण का मुद्दा, बोले- मैं भी पिता हूं

पायल घोष ने आगे कहा, 'अनकम्फर्टेबल महसूस करने के बाद मैंने जाने की बात कही तो अनुराग कश्‍यप ने मुझे दबोच लिया. मैंने अनुराग कश्‍यप को बहुत रोका पर तब तक वे बहुत आगे बढ़ चुके थे. ये वाकया बॉम्वे वेलमेट की शूटिंग के दौरान हुआ था. मैं किसी तरह से वहां से निकली और फिर उसके बाद अनुराग कश्यप से कभी नहीं मिली.'

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र के भिवंडी में तीन मंजिला इमारत ढही, 10 लोगों की मौत- कई फंसे

इसके बाद अनुराग कश्‍यप ने रविवार को एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए पायल घोष के आरोपों का जवाब देने की कोशिश की. अनुराग कश्‍यप ने कहा, 'मैं इस तरह का व्यवहार ना तो कभी करता हूं और ना तो किसी क़ीमत पर बर्दाश्त करता हूं. बस यही कहूंगा कि जो भी आरोप हैं आपके, सब बेबुनियाद हैं.' अनुराग कश्यप ने आगे ट्वीट किया, 'क्या बात है, इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में. चलो कोई नहीं. मुझे चुप कराते-कराते इतना झूठ बोल गई कि औरत होते हुए दूसरी औरतों को घसीट लिया. थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम. बस यही कहूंगा कि जो भी आरोप हैं आपके, सब बेबुनियाद हैं.'

Source : News Nation Bureau

parliament bollywood-actress Roopa Ganguly रूपा गांगुली
Advertisment
Advertisment
Advertisment