Advertisment

असम: BJP सांसद आरपी सरमा ने कहा, भ्रष्ट हैं राज्य सरकार के मंत्री

असम के सिंचाई मंत्री रंजीत दत्ता और भारतीय जनता पार्टी के सांसद आरपी सरमा के बीच बुधवार को जुबानी जंग ने पार्टी को असहज स्थिति में डाल दिया।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
असम: BJP सांसद आरपी सरमा ने कहा, भ्रष्ट हैं राज्य सरकार के मंत्री

बीजेपी पार्टी (फाइल)

Advertisment

असम के सिंचाई मंत्री रंजीत दत्ता और भारतीय जनता पार्टी के सांसद आरपी सरमा के बीच बुधवार को जुबानी जंग ने पार्टी को असहज स्थिति में डाल दिया।

राज्य में तेजपुर से लोकसभा सांसद सरमा ने दत्ता पर अपने विभाग के काम के आंवटन के एवज में ठेकेदारों से रिश्वत लेने का आरोप लगाया है।

सांसद ने असम के कुछ अन्य मंत्रियों पर भी काम के आंवटन के बदले में 10 फीसदी कमीशन लेने का आरोप लगाया है और उनके आरोपों की जांच कराने की मांग की है।

सरमा ने कहा, 'हमारी सरकार सत्ता में जनता के भरोसे की वजह से आई थी। हमें उस विश्वास को बनाए रखना है। असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल एक साफ छवि के नेता हैं और उन्हें आरोपों की जांच करानी चाहिए।'

दत्ता ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा, 'लोकसभा सांसद के बयान से पार्टी और असम सरकार की छवि प्रभावित होगी और लोगों में सरकार की नकरात्मक छवि बनेगी।'

उन्होंने कहा, 'जब लोग अपना प्राकृतिक संतुलन खो देते है और तनाव से ग्रस्त होते हैं, तो वे ऐसे ही आधारहीन बयान देते हैं।' उन्होंने कहा कि वह असम में पार्टी नेतृत्व को इस बारे में लिखित शिकायत देने जा रहे हैं।

Source : IANS

BJP assam MP Minister corrupt RP Sarma
Advertisment
Advertisment
Advertisment